साल 2019 एकदिवसीय क्रिकेट के लिहाज से दर्शकों और टीमों के लिए काफी शानदार रहा। इस दौरान कई टीमों और खिलाड़ियों ने अलग-अलग रिकॉर्ड तोड़े और बनाए। इंग्लैंड टीम ने विश्वकप का ख़िताब अपने नाम किया तो कीवी टीम न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए यह साल वनडे क्रिकेट में ख़ास नहीं रहा, तो भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए यह अच्छा रहा।
एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजों के दबदबा रहने की वजह से ही टीमों के प्रदर्शन में भी निखार देखने को मिला है। कई टीमों ने इस साल विपक्षी टीमों को अपने सामने टिकने ही नहीं दिया। अन्य शब्दों में कहें तो मैचों में उच्च स्कोर ही देखने को मिलने के कारण विपक्षी टीमों के लिए पीछा कर रन बनान अमुश्किल रहा। इंग्लैंड की टीम ने कई टीमों के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया। इस आर्टिकल में साल 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट में बने पांच सर्वोच्च टीम स्कोर के बारे में चर्चा की गई है।
5 इंग्लैंड
इस सूची में अंतिम पायदान पर इंग्लैंड की टीम का नाम है। उन्होंने जून में वर्ल्ड कप के दौरान कार्डिफ में बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। इंग्लैंड ने पचास ओवर में छह विकेट खोकर 386 रन का विचाल स्कोर खड़ा किया। इस साल सबसे ज्यादा रन की लिस्ट में यह स्कोर पांचवें स्थान पर आता है।
4 भारत
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट में भारत का नाम भी है। विशाखापट्टनम वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 387 रन बनाए। इस मुकाबले में भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शतक जड़े थे।
3 वेस्टइंडीज
इस लिस्ट में तीसरा नम्बर वेस्टइंडीज का है। जिस मैच में इंग्लैंड ने 418 रन बनाए थे, उसी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की। विंडीज ने 389 रन का स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। दो ओवर पहले पूरी टीम आउट हो गई थी और इंग्लैंड ने मैच जीत लिया।
2 इंग्लैंड
इस साल दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर भी इंग्लैंड के नाम है। मैनचेस्टर में विश्वकप मैच में उन्होंने अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ छह विकेट पर 397 रन बनाए। विपक्षी टीम के पास इस स्कोर के बाद जीतने का कोई मौका ही नहीं थी।
1 इंग्लैंड
पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम ही आती है क्योंकि वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम वही है। इंग्लैंड ने इस साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट पर 418 रन बनाए। यह इस साल का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है।