#3 ऑस्ट्रेलिया, 19 बार
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे क्रिकेट में 350 या उससे अधिक का स्कोर 19 बार बनाया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है। वनडे मे ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 434/4 का स्कोर बनाया था। यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया का वनडे में सर्वाधिक स्कोर है।
#2 दक्षिण अफ्रीका, 27 बार
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वनडे में 350 या उससे ज्यादा का स्कोर 27 बार बनाया हैं। दक्षिण अफ्रीका ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 439/2 का स्कोर बनाया था। यह स्कोर दक्षिण अफ्रीका का वनडे में सर्वाधिक स्कोर है।
#1 भारत, 29 बार
भारतीय टीम ने वनडे में 350 या उससे अधिक का स्कोर कुल 29 बार बनाया है। भारत ने वनडे में पहली बार 400 का स्कोर 2007 विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ बनाया था। वनडे में भारत का सर्वाधिक स्कोर 418/5 रन हैं। यह स्कोर भारत ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।