वनडे में सबसे ज्यादा बार 350 रन बनाने वाली टॉप 5 टीम

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी। दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई थी। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आये थे। शिखर धवन ने शानदार 96 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली ने भी 78 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत मे केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। राहुल ने 52 गेंदों में 80 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 340 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वॉर्नर का विकेट बहुत जल्दी खो दिया। इसके बाद फिंच भी 33 रन पर आउट हो गए थे। स्टीव स्मिथ और लबुशाने के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई थी। स्मिथ में 98 और लबुशाने ने 46 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाज हावी हो गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 304 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। भारतीय टीम ने यह मैच 36 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

हम यहां वनडे में सबसे ज्यादा बार 350 रन बनाने वाले टॉप 5 टीमो की बात कर रहे है:


#5 न्यूजीलैंड, 15 बार

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट में 350 या उससे अधिक का स्कोर कुल 15 बार बनाया हैं। साल 2008 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड ने 402/2 का स्कोर बनाया था। यह इस टीम का वनडे में सर्वाधिक स्कोर हैं। न्यूजीलैंड ने अब तक एक बार वनडे में 400 का स्कोर बनाया है।


#4 इंग्लैंड, 19 बार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट में 19 बार 350 या उससे अधिक का स्कोर बनाया हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम हैं। इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 481/6 का विशाल स्कोर बनाया था।

#3 ऑस्ट्रेलिया, 19 बार

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे क्रिकेट में 350 या उससे अधिक का स्कोर 19 बार बनाया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है। वनडे मे ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 434/4 का स्कोर बनाया था। यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया का वनडे में सर्वाधिक स्कोर है।


#2 दक्षिण अफ्रीका, 27 बार

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वनडे में 350 या उससे ज्यादा का स्कोर 27 बार बनाया हैं। दक्षिण अफ्रीका ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 439/2 का स्कोर बनाया था। यह स्कोर दक्षिण अफ्रीका का वनडे में सर्वाधिक स्कोर है।


#1 भारत, 29 बार

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम ने वनडे में 350 या उससे अधिक का स्कोर कुल 29 बार बनाया है। भारत ने वनडे में पहली बार 400 का स्कोर 2007 विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ बनाया था। वनडे में भारत का सर्वाधिक स्कोर 418/5 रन हैं। यह स्कोर भारत ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma