टॉप-5 टीम जिन्होंने खेले सबसे ज्यादा ICC फाइनल, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगी
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगी

Top 5 Teams With Most ICC Final : भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले दो और बार भारत ने ऐसा किया है, जिसमें से एक बार भारतीय टीम जीती थी और एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा था। अगर ओवरऑल बात करें तो क्रिकेट की दुनिया में आज भी ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ी और मजबूत टीम माना जाता है। लेकिन अब उसकी बादशाहत को भारतीय टीम चुनौती देते हुए नजर आ रही है।

अगर आईसीसी टूर्नामेंट की ही बात की जाए तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही ICC टूर्नामेंट के फाइनल में रिकॉर्ड 12 बार पहुंच चुके हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरते ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगी।

अब हम आपको बताते हैं कि आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टॉप-5 टीम कौन-कौन सी हैं।

5. वेस्टइंडीज - 8 फाइनल

वेस्टइंडीज ने 8 आईसीसी फाइनल खेले हैं, जिनमें से 5 में उसे जीत मिली है। 1970 के दशक में वह एक पावरहाउस टीम थे, जिन्होंने 1975 और 1979 में पहले दो वनडे विश्व कप जीते थे। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप भी जीता था। इसके अलावा 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया था।

4. श्रीलंका - 8 फाइनल

श्रीलंका 8 बार आईसीसी फाइनल में पहुंचा है, जिसमें से सिर्फ 2 जीत उन्हें मिली है। टीम ने 1996 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और 2014 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। श्रीलंकाई टीम 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप में उप विजेता रही थी। इसके अतिरिक्त, श्रीलंका ने 2002 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी संयुक्त रूप से जीती थी। वो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और इसी वजह से श्रीलंका और भारत को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

3. इंग्लैंड - 9 फाइनल

इंग्लैंड की टीम 9 बार ICC फ़ाइनल में पहुंची है। उन्होंने 1979, 1987 और 1992 में फ़ाइनल में हारने के बाद 2019 में एक बार वनडे विश्व कप जीता है। इसके अलावा टीम ने 2010 और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। कुल मिलाकर 9 फाइनल में से इंग्लैंड ने सिर्फ 3 ही जीते।

2. भारत - 12 फाइनल

भारत ICC फाइनल में सबसे अधिक 12 बार पहुंचने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी पर है। मेन इन ब्लू ने अभी तक 1983 और 2011 में दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है। उन्होंने 2002 और 2013 में दो मौकों पर चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। और अब उम्मीद होगी कि 2024 में भी ऐसा कुछ दोबारा देखने को मिलेगा।

1. ऑस्ट्रेलिया - 12 फाइनल

ऑस्ट्रेलिया ने 12 आईसीसी फाइनल खेले हैं और रिकॉर्ड 10 खिताब जीते हैं। उन्होंने 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में वनडे विश्व कप जीतकर अपना दबदबा बनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। उन्होंने 2 बार टी20 विश्व कप फाइनल भी खेला है जिसमें 2021 में उन्हें जीत मिली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने एक बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल भी जीता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now