#4 नमन ओझा
राजस्थान रॉयल्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले नमन ओझा एक शानदार विकेटकीपर खिलाड़ी हैं, लेकिन दुर्भाग्य से इस खिलाड़ी को बड़ी पहचान नहीं मिल सकी। नमन ओझा ने अपने आईपीएल करियर में 113 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 118.35 के स्ट्राइक रेट से कुल 1554 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा वह चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं। नमन ओझा ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 65 कैच पकड़े हैं।
#3 पार्थिव पटेल
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले पार्थिव पटेल ने मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, कोच्चि टस्कर्स केरला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत कई टीमों की ओर से आईपीएल खेला है। इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन विकेटकीपिंग भी की और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले तीसरे विकेटकीपर खिलाड़ी हैं। पार्थिव पटेल ने पिछले 12 सीजनों में विकेट के पीछे से कुल 66 कैच पकड़े हैं।