आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप 5 विकेटकीपर, लिस्ट में केवल भारतीय खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेट कीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेट कीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी

#2 महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी एक शानदार कप्तान, शानदार खिलाड़ी के अलावा एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अपनी टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन तो बनाया ही है, साथ ही वह दूसरे ऐसे विकेटकीपर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं। एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में विकेटकीपिंग करते हुए कुल 94 कैच पकड़े हैं। इसके अलावा वह अपने आईपीएल करियर में 190 मैचों में 137 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 4432 रन बना चुके हैं।

#1 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक का नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में दर्ज है। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत कई टीमों की ओर से आईपीएल खेला है। दिनेश कार्तिक आईपीएल में एक विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ चुके हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान विकेट के पीछे कुल 101 कैच पकड़े हैं।

Quick Links