#4 धवल कुलकर्णी
इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 में खेले गए सीजन में शामिल गुजरात लॉयंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और यह टीम प्लेऑफ में भी पहुंची थी। इस टीम की ओर से धवल कुलकर्णी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। धवल कुलकर्णी ने आईपीएल के उस सीजन में 14 मैचों में 7.42 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए थे और वह उस सीजन में चौथे ऐसे गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
#3 शेन वॉटसन
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैच विनिंग परफॉर्मेंस देने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन ने आईपीएल 2016 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वह उस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल रहे थे। उस सीजन में शेन वॉटसन ने बल्ले और गेंद दोनों से ही इस टीम के लिए योगदान दिया था। वॉटसन ने आईपीएल 2016 में आरसीबी के लिए 16 मैचों में 8.58 के इकॉनमी रेट से कुल 20 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।