#2 मुनाफ पटेल
मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस टीम ने आईपीएल में एक या दो बार नहीं बल्कि 4 बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इस टीम की ओर से मुनाफ पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2011 में खेले गए सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में मुंबई की ओर से 6.58 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए थे और उस सीजन में वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
#1 लसिथ मलिंगा
इंडियन प्रीमियर लीग के 2011 में खेले गए सीजन में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उनका नाम है लसिथ मलिंगा। श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। लसिथ मलिंगा ने आईपीएल 2011 के दौरान भी मुंबई इंडियंस की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 5.95 के इकॉनमी रेट से कुल 28 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही उन्होंने उस सीजन की पर्पल कैप पर भी अपना कब्जा किया था।