#3 उमेश यादव - 48 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को 2014 की आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ख़रीदा था। उन्होंने साल 2014 से 2017 तक आईपीएल में केकेआर के लिए 47 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20 .1 के स्ट्राइक रेट से 48 विकेट झटक कर अपनी विकेट लेने की बेहतरीन क्षमता को दर्शाया।
साल 2018 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने ख़रीदा, जहाँ भी उन्होंने अपनी गति और स्विंग की मदद से बेहतरीन प्रदर्शन किया।
#2 पियूष चावला - 56 विकेट
भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 6 सीजन खेलने के बाद वर्ष 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी में शामिल हुए। यह भारतीय स्पिनर आईपीएल का दिग्गज रहा है और आईपीएल इतिहास के शीर्ष विकेट लेने वालों में शामिल है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए, पीयूष चावला ने 5 सत्रों में 56 विकेट लिए हैं। चावला आईपीएल के आगामी संस्करण में भी नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। कुल 11 सीज़न में, उन्होंने 144 आईपीएल मैचों में 7.71 की इकॉनमी रेट के साथ 140 विकेट लिए हैं।