#6 सईद अनवर, 4 शतक
इस लिस्ट में छठे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर हैं। सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए वनडे क्रिकेट में 8500 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमे 20 शतक भी शामिल हैं।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 वनडे मैचो में 45 की औसत से 1260 रन बनाए थे। इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ अनवर ने 4 शतक और 7 अर्धशतक भी मारे थे।
#5 विराट कोहली, 5 शतक
इस लिस्ट में 5वें स्थान पर भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली है। कोहली इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने अबतक वनडे में कुल 39 शतक मारे हैं।
न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ कोहली ने अबतक 22 वनडे मैचो में 68.52 की औसत से 1302 रन बनाए हैं जिसमे 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।
#4 सनथ जयसूर्या, 5 शतक
इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या चौथे स्थान पर हैं। जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 445 मैचों में कुल 13430 रन बनाए हैं जिसमें 28 शतक शामिल है।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 47 वनडे मैचों में 1519 रन बनाए हैं। इस दौरान जयसूर्या ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 5 शतक और 8 अर्धशतक भी मारे थे।