बतौर ओपनर एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 8 खिलाड़ी

गौतम गंभीर

#3 मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), 1235 रन

मैथयू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन अपने आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक मारे हैं।

उन्होंने साल 2003 में बतौर ओपनर 9 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 80 से ज्यादा की औसत से 1235 रन बनाए थे। उस दौरान हेडन ने 4 शतक और 4 अर्धशतक मारे थे। हेडन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

#2 गौतम गंभीर (भारत), 1269 रन

गौतम गंभीर

इस सूची में दूसरे स्थान पर भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजो में से एक गौतम गंभीर हैं। गौतम गंभीर अपने करियर में नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज भी रह चुके हैं।

गौतम गंभीर ने बतौर ओपनर साल 2008 में खेले गए 8 टेस्ट मैचों में 80 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1269 रन बनाए थे। उस साल गंभीर ने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे।

#1 मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), 1287 रन

मैथयू हेडन

इस लिस्ट में पहले स्थान पर एक और बार ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का नाम है। हेडन ने बतौर ओपनर साल 2005 में भी बहुत टेस्ट रन बनाए थे। उस साल हेडन ने 12 टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 1287 रन बनाए थे। उस साल हेडन ने 5 शतक और 6 अर्धशतक मारे थे।

Quick Links