पिछले 5 सालों में सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

ये हैं इस दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज
ये हैं इस दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

4. स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
स्टीव स्मिथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस सूची में चौथे पायदान पर मौजूद हैं। स्मिथ ने पिछले 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल 138 मैच खेले हैं। इन मैचों की 170 पारियों में उन्होंने 21 बार नाबाद रहते हुए 57.14 की औसत से कुल 8515 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 239 रन रहा है। स्मिथ ने इस दौरान 27 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं।

3. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सूची में तीसरे नम्बर पर आते हैं। वॉर्नर ने पिछले पांच सालों में 137 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 173 पारियों में 48.48 की औसत से कुल 8000 रन बनाए हैं। इस अवधि में वह 8 बार नाबाद रहे हैं। उनका उच्चतम स्कोर 253 रन रहा है। वॉर्नर ने इस दौरान कुल 28 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता