आईपीएल (IPL) के हर सीजन में कुछ गेंदबाजों के द्वारा करिश्माई प्रदर्शन देखने को मिलता है और जिस टीम के पास जितने अधिक अच्छे गेंदबाज होते हैं , उसे टूर्नामेंट में आगे बढ़ने उतनी ही आसानी होती है। आईपीएल वैसे तो बल्लेबाजों का टूर्नामेंट माना जाता है लेकिन कोई भी टीम तभी जीत हासिल करने में सफल हो पाती है , जब उसके गेंदबाज विपक्षी टीम को ज्यादा स्कोर ना बनाने दे । इस सीजन आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए भी जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने अपनी तेज गेंदबाजी से पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
आईपीएल में जिस टीम के गेंदबाज जितने अधिक विकेट लेते हैं , उस टीम का प्रदर्शन उतना ही अच्छा होता है। जब टीम के गेंदबाज विकेट चटकाने के मामले में आगे रहते हैं तो इसका मतलब यह है कि विपक्षी टीम आपके सामने उतने ज्यादा रन नहीं बना पाएगी। अच्छी गेंदबाजी के दम पर टीम में कम से कम स्कोर को भी सफलतापूर्वक डिफेंड कर लेती हैं और ऐसा हमने आईपीएल में कई बार देखा है। जब विपक्षी टीम के पास अच्छे गेंदबाज होते हैं तो छोटे से छोटा स्कोर भी दूसरी टीम को बड़ा लगता है। आईपीएल के हर सीजन में कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं जो पूरे टूर्नामेंट में विकेट लेते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा T20 ख़िताब जीते हैं
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं:
#3 लसिथ मलिंगा (28), 2011
आईपीएल में लसिथ मलिंगा सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। मलिंगा आईपीएल में केवल मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले हैं और टीम को खिताब जिताने में हमेशा उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। मलिंगा के लिए आईपीएल 2011 शानदार रहा था। उस सीजन मलिंगा ने 16 मैचों में 28 विकेट चटकाए थे। मलिंगा ने उस सीजन एक पारी में 13 रन देकर पांच विकेट भी लिए थे।
#2 कगिसो रबाडा (30), 2020
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 13 सीजन में पहली बार फाइनल तक पहुँचने में सफल रही और इसका बहुत हद तक श्रेय उनकी शानदार गेंदबाजी को भी जाता है। दिल्ली की तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस सीजन बहुत से बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से पवेलियन की राह दिखाई है। रबाडा इस सीजन दिल्ली के लिए ज्यादातर विकेट बीच के ओवरों में और अंतिम ओवरों में लिए। रबाडा ने टूर्नामेंट में खेले 17 मैचों में 30 विकेट झटके और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया।
#1 ड्वेन ब्रावो (32), 2013
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हमेशा से ही बल्ले से कम और गेंद से ज्यादा योगदान देते आये हैं। इस खिलाड़ी ने चेन्नई की गेंदबाजी में अंतिम के ओवर में अपनी विविधताओं से बहुत से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। ब्रावो ने साल 2013 के आईपीएल सीजन में 16 मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किये थे। हालाँकि चेन्नई सुपर किंग्स को उस सीजन के फाइनल में मुंबई के हाथों हार मिली थी।