क्रिकेट जगत में दिनभर की बड़ी ख़बरें : 16 जनवरी 2017

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की ऑल टाइम इलेवन में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का चयन किया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है। ब्रॉड ने अपनी टीम में कप्तान के रूप में एलिस्टर कुक को चुना है। भारत से सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही अंतिम एकादश में जगह बना सके है। पाक की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद शाहिद अफरीदी ने इयान चैपल को ट्विटर पर आड़े हाथों लिया पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मेलबर्न में हुए दूसरे वन-डे में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद इयान चैपल को आड़े हाथों लिया है। 36 वर्षीय ऑलराउंडर ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए चैपल के विवादित बयान पर चुटकी ली है। अफरीदी ने ट्वीट किया, 'शाबाश पाकिस्तान, बढ़िया कप्तानी और पारी हफीज, बहुत अच्छे जेके, मलिक, आपने इयान चैपल को देखा?' भारत की पहले वन-डे में आकर्षक जीत के बाद कप्तानों समेत दिग्गज क्रिकेटरों ने क्या कहा भारतीय टीम जबर्दस्त फॉर्म में है और नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम ने नए वर्ष की बेहतरीन शुरुआत की है। विराट कोहली ने एक बार फिर उम्दा पारी खेली और केदार जाधव के साथ प्रेरणादायक साझेदारी करके इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पहले वन-डे में संकट की स्थिति से उबारकर जीत दिलाई। सिर में गेंद लगने के बाद खतरे में मुश्फिकुर रहीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट के पांचवें दिन बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम के हेलमेट के पीछे गेंद लगी, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यह घटना बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान 43वें ओवर में घटी जब कीवी गेंदबाज टिम साउदी की एक बाउंसर से बाएं कान के पीछे जाकर लगी। बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर इस बाउंसर गेंद को छोड़ने का प्रयास कर रहे थे। वीडियो : बीबीएल में हुई डरावनी घटना, बल्लेबाज के हाथ से बल्ला छूटकर विकेटकीपर को जाकर लगा क्रिकेट क्यों खतरनाक खेल है, इसका नमूना सोमवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए मैच में देखने को मिला। नासीर हुसैन ने पुणे में शानदार पारी के बाद विराट कोहली की तुलना क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासीर हुसैन ने स्वीकार किया है कि विराट बहुत प्रेरणादायी खिलाड़ी हैं और उन्होंने इसके साथ ही उनकी तुलना दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की। हुसैन ने कहा कि 28 वर्षीय कोहली भारतीय क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। तस्वीरों के माध्यम से देखें, भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वन-डे में लगा रिकॉर्डों का अंबार पुणे में खेले गए वन-डे मुक़ाबले में कुछ अन्य दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने हैं, जिनका हमने तस्वीरों के माध्यम से एक विश्लेषण किया है। आइए आपको भी उन आंकड़ों से रूबरू कराते हैं। केदार जाधव के साथ की गई भागीदारी सबसे अच्छी साझेदारियों में शामिल : विराट कोहली 28 वर्षीय कोहली ने कहा कि केदार के साथ उनकी यह मैच जिताऊ साझेदारी श्रेष्ठ में से एक है और लंबे समय तक मुझे याद रहेगी। केन विलियमसन के तेज शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वेलिंग्टन टेस्ट में हराया न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वेलिंग्टन टेस्ट मैच को कीवी टीम ने 7 विकेट से जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस वजह से बुमराह को कई बीमर्स फेंकने के बावजूद गेंदबाजी करने से नहीं रोका गया जसप्रीत बुमराह का गेंद से प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने पारी के दौरान कई बीमर्स (कमर के ऊपर फुलटॉस गेंद) डाली। हालांकि मैदानी अंपायरों को एक बार भी उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटाने की जरुरत नहीं महसूस हुई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications