क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 3 फरवरी 2017

भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल में पड़ सकता है सुप्रीम कोर्ट ने IDFC के एमडी और सीईओ विक्रम लिमाये को बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी और खजांची अनिरुद्ध चौधरी के साथ दुबई में आईसीसी की मीटिंग में हिस्सा लेने भेजा है। हालांकि प्रतिनिधियों के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड किसी भी एजेंडा को आगे नहीं बढ़ा सकती है। इस वजह से ये भी हो सकता है कि बीसीसीआई आखिरी समय में इंग्लैंड के होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस ले ले। इंडियन प्रीमियर लीग 2017 की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 की 4 फरवरी को होने वाली नीलामी की नई तारीख की घोषणा हो गई है। अब यह 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। पहले ऐसी अफवाहें आई थी कि यह कार्यक्रम बेंगलुरु से अन्यत्र होगा लेकिन आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी पुष्टि होने के बाद तमाम बातों पर विराम लग गया। आईपीएल 2017 से बाहर हुए केविन पीटरसन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपने आप को आईपीएल 2017 की नीलामी से बाहर कर लिया है। उन्होंने बताया कि काफी व्यस्त घरेलू सीजन के बाद वो अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं। पीटरसन ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। युवराज सिंह ने बेन स्टोक्स के आईपीएल नीलामी को लेकर बड़ा अनुमान लगाया भारत के सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए आईपीएल 2017 की नीलामी में काफी बड़ी बोली लग सकती है। केविन पीटरसन पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जुर्माना बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज केविन पीटरसन पर पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुक़ाबले में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा। पीटरसन ने मैच के दौरान अंपायर को ‘पूर्ण घिनौना आदमी’ कहा था। इसके बाद उन पर 5000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट को लेकर बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने दिया बयान बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मुशफिकुर रहीम ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में 9 फरवरी से होने वाले टेस्ट को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता ये कोई ऐतिहासिक टेस्ट है। इससे ज्यादा ये जरुरी है कि हम विश्व क्रिकेट को ये दिखा सकें कि भारत में कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं। कुमार संगकारा ने अपने ज़माने के मुश्किल गेंदबाजों के बारे में बताया श्रीलंकाई टीम के पूर्व महान विकेट-कीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने वक़्त के सबसे खतरनाक गेंदबाजों का खुलासा किया है। इसमें एक भारतीय गेंदबाज का नाम भी शामिल है। विराट कोहली के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर माइकल हसी ने कंगारूओं को चेताया भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के दुश्मन नंबर एक होंगे भारतीय कप्तान विराट कोहली। ऐसा उनके पूर्व कप्तान माइकल हसी का कहना है लेकिन उन्होंने स्टीव स्मिथ की टीम से कहा है कि वे सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान पर छींटाकशी नहीं करें। भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 को तीसरे एकदिवसीय में 7 विकेट से हराया भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। पहला मैच 23 रनों से हारने के बाद भारत ने दूसरा मैच 129 रनों के बड़े अंतर से जीता था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आज के मैच में शुबमन गिल ने बेहतरीन शतक लगाया और 138 रनों की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय के लिए न्यूजीलैंड ने स्पिनर इश सोढ़ी को किया टीम में शामिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चेपल-हेडली ट्रॉफी के तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने स्पिनर इश सोढ़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि शुक्रवार को की है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 अभ्यास मैच में प्राइम मिनिस्टर XI के कप्तान एडम वोजस और कोच माइकल क्लार्क होंगे श्रीलंका के खिलाफ 15 फ़रवरी को होने वाले टी20 अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एडम वोजस को प्राइम मिनिस्टर XI टीम का कप्तान घोषित किया गया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को इस टीम का कोच नियुक्त किया गया है।