महत्वपूर्ण बैंगलोर टेस्ट के लिए विराट कोहली और टीम ने जमकर बहाया पसीना भारतीय टीम का पुणे में 19 टेस्ट का अपराजित क्रम ऑस्ट्रेलिया के हाथों 333 रन की करारी शिकस्त के साथ टूट गया। अब मेजबान टीम बैंगलोर में दमदार वापसी करना चाहती है, जिसकी शुरुआत उसने बुधवार को कड़े अभ्यास सत्र के साथ की। विराट कोहली दूसरे टेस्ट में दमदार वापसी करेंगे : मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 4 मार्च से बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली और उनकी टीम की वापसी की उम्मीदों को खारिज नहीं किया है। भले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले पारी में बिना खाता खोले तथा दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हुए हो, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का मानना है कि वह दमदार वापसी करेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी: युवराज सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन से पंजाब की जीत विजय हजारे ट्रॉफी 2017 का आज चौथा दिन था और आज भी कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए। युवराज सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने जहाँ रेलवे को हराया, वहीं सिर्फ 125 बनाने वाली झारखंड ने सौराष्ट्र को जवाब में सिर्फ 83 रनों पर ही ढेर कर दिया। बड़ौदा की टीम में वापसी करते हुए युसूफ पठान ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। रोहित शर्मा ने वापसी को लेकर दी ट्विटर पर जानकारी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्विटर पर आज अपने वापसी के बारे में जानकारी दी है। रोहित ने बताया कि वो 4 और 6 मार्च को अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। मार्टिन गप्टिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और सर विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए लगभग एक महीने बाद मैदान पर वापसी की और ये काफी धमाकेदार रही। गप्टिल ने 138 गेंदों में 15 चौके और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 180 रन बनाये और टीम को 7 विकेट की जबरदस्त जीत दिला दी। मार्टिन गप्टिल के रिकॉर्ड 180 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेटों से हराया मार्टिन गप्टिल के रिकॉर्ड 180 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हैमिलटन में खेले गए चौथे एकदिवसीय में 7 विकेट से हरा दिया। गप्टिल ने 138 गेंदों में 180 रनों की पारी खेली और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तीन बार 180 का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। "महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैदान पर कभी क्रिकेट मैच नहीं खेला था" बल्लेबाज़ सौरभ तिवारी ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए बताया "यह सब बातें एक खेला का हिस्सा होती हैं, मेरा मतलब है कि ये सभी बातें हर खेल के दौरान घटित होती हैं, इस पर ज्यादा हल्ला करने की ज़रुरत नहीं होती, एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ हमें इन परिस्थितियों में ढलना आना चाहिए, मैं इसको अलग अंदाज़ से नहीं निहारूंगा" रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ की तुलना पूर्व महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रेडमैन से की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और स्टार कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वीरेंदर सहवाग के बाद अब गौतम गंभीर भी गुरमेहर कौर के समर्थन में उतरे गौतम गंभीर भी मैदान में कूद चुके हैं जहां उन्होंने गुरमेहर कौर का समर्थन करते हुए ट्वीटर के ज़रिए लिखा है "आजादी का सभी को एक समान अधिकार होता है" ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने भारतीय टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लेकर खुलासा किया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है।