क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 12 अप्रैल, 2017

IPL 2017: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया आईपीएल 2017 के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेटों से हरा दिया। जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद को 158/8 के स्कोर पर ही रोक दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नितीश राणा ने एक बार फिर बढ़िया पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया और उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मुंबई की ये लगातार दूसरे मैच में जीत है, वहीं हैदराबाद को तीसरे मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद वॉर्नर ने छठे ओवर की आखिरी गेंद खेली, चौका लगाया और सातवें ओवर की पहली गेंद भी खेली, आखिर ये कैसे संभव है? हरभजन सिंह को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एम्बेसडर नियुक्त किया जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने हर देश से प्रसिद्ध खिलाड़ियों को अपना चैंपियन एम्बेसडर चुना है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 1 से 18 जून के बीच इंग्लैंड और वेल्स में होगी। पाकिस्तान से शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश से हबीबुल बशर, इंग्लैंड से इयान बेल, न्यूज़ीलैंड से शेन बॉन्ड, ऑस्ट्रेलिया से माइक हसी, श्रीलंका से कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीका से ग्रेम स्मिथ और भारत से हरभजन सिंह को आईसीसी ने 50 दिन पहले ही एम्बेसडर चुना है। ये सभी ख़िलाड़ी अपने देशों में दिग्गज खिलाडियो में से एक है। सभी के अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स को एक नजर से देखा जाए तो सभी ने कुल मिलाकर 1,774 मैच खेले है जिसमे 51,906 रन, 48 शतक और 838 विकेट लिए हैं। IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम ने क्यों बांधा हुआ था आर्म-बैंड ? आरपीएस टीम के खिलाड़ियों ने अपने-अपने हाथ पर काला फीता बाँधा हुआ था, जिसका कारण राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ मनोज तिवारी के पिता का देहांत हो जाना था। इसी कारण से वारी इस मैच में नहीं खेल सके थे। जहां अपना पहला मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। IPL 2017 में आरसीबी को विराट कोहली की कप्तानी और दृढ़ता की कमी खल रही है: सौरव गांगुली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम और टीम से बाहर चल रहे कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन इस सत्र अच्छा नहीं रहा हैं। टीम को विराट कोहली की कमी खल रही हैं और उनका प्रभावी नेतृत्व भी टीम को काफी याद आ रहा है। कोहली की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए गांगुली ने कहा कि वह एक मजबूत और जोश से भरे हुए कप्तान हैं, जो बस अपनी टीम को जिताना चाहते हैं। संजू सैमसन ने शतक को बताया शानदार, राहुल द्रविड़ को लेकर भी दिया बयान दिल्ली डेयरडेविल्स ने संजू सैमसन के शानदार शतक कि बदौलत पुणे सुपरजायंट को एकतरफा मुकाबले में 97 रनों से हरा दिया। मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा कि “मै इस पारी को लेकर बहुत खुश हूँ, यह मेरे लिए एक शानदार दिन था”। सैमसन ने अपने प्रदर्शन और भारतीय टीम में स्थान बनाये रखने पर भी कहा कि “ अगर आप भारतीय टीम का हिस्सा बना रहना चाहते है तो आप को कुछ अलग से टीम के लिए करना होगा, मै खुश हूँ कि मैंने शतक लगाया है लेकिन आगे भी मुझे ऐसे ही प्रदर्शन करते रहना होगा”। 22 वर्षीय संजू सैमसन ने राहुल द्रविड़ कि प्रशंसा करते हुए कहा कि “हम लोग बहुत भाग्यशाली है हम सब राहुल सर जैसे दिग्गज ख़िलाड़ी के नेतृत्व में क्रिकेट सीख रहे हैं और उनकी उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं”। IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट-दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच में बना अनोखा रिकॉर्ड राइजिंग पुणे सुपरजायंट और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने मैच जीतने के साथ एक अद्भुत कारनामा भी कर दिखाया जो आईपीएल के 10 साल के सफ़र में आज तक नहीं हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पुणे के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन पुणे की टीम केवल 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। सभी बल्लेबाजों ने अपना विकेट कैच के रूप में दिया और ये रिकॉर्ड आईपीएल में पहली बार और टी20 मैचों में 10वीं बार बना। वीडियो: ऋषभ पंत ने पकड़ा फाफ डू प्लेसी का शानदार कैच मामला आरपीएस की पारी के दौरान का है जब डीडी के स्पिनर शाहबाज़ नदीम गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान फाफ डू प्लेसी ने जब विकेट-कीपर के ऊपर से शॉट खेलने का प्रयास किया। वैसे ही गेंद बल्ले से लगी और ऋषभ पंत के हाथों में समां गई। जिसके बाद उन्होंने ज़ोरदार अपील की और अम्पायर ने उन्हें आउट दे दिया। बांग्लादेश के गेंदबाज ने दे डाले 4 गेंदों में 92 रन बांग्लादेश में सेकंड डिवीज़न क्रिकेट लीग में चल रहे मुकाबले में खराब अम्पायरिंग के कारण गेंदबाज ने नाराजगी जताते हुए जानबूझकर अतिरिक्त रन दिए और इस चक्कर में उन्होंने अपने 4 गेंदों में 92 रन दे डाले। यह मैच एक्जिओम और लालमटिया के बीच खेला जा रहा था। लालमटिया की तरफ से गेंदबाजी के लिए पहला ओवर करने आये सुजोन महमूद ने 65 वाइड, 15 नो बॉल के साथ मात्र 4 गेंदों पर 92 रन दे दिए। वीडियो: राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ संजू सैमसन ने जमाया था तूफानी शतक दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 102 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी, जहां अपनी इस तूफानी पारी में संजू सैमसन ने 8 चौके और 5 छक्के जमाए। शोएब मलिक के बेहतरीन शतक की बदौलत पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हराया प्रोविडेंस, गयाना में खेले तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान पाकिस्तान ने मेजबान वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत की बदौलत पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच शोएब मलिक ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को छक्के से जीत दिलाने के अलावा उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया। मलिक ने सीरीज के तीन मैचों में एक शतक और और अर्धशतक की मदद से 163 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अम्पायर कर सकेंगे खिलाड़ियों को मैदान से बाहर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नियम लागू करने वाली संस्था मैरीलीबॉन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने हाल ही में एक कड़ा कदम उठाया है, जिसमें अम्पायरों को अधिकार दिया जाएगा कि वे क्रिकेट मैच के दौरान दुर्व्यवहार करने वाले किसी भी खिलाड़ी को मैदान से बाहर भेज सकते हैं तथा विपक्षी टीम के खाते में 5 रन पेनाल्टी के रूप में जोड़ दिए जाएंगे।