क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 13 फरवरी 2017

भारत ने हैदराबाद टेस्ट में बांग्लादेश को 208 रनों से हराया भारत ने बांग्लादेश को हैदराबाद में हुए एकमात्र टेस्ट में 208 रनों से हराकर लगातार छठी टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। 2015 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। जीत के लिए 459 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम पांचवें दिन चाय से पहले 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने कोहली की कप्तानी में अब लगातार 19 टेस्ट बिना हार के खेल लिए हैं और ये एक भारतीय रिकॉर्ड है। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बने जो रूट एलिस्टेयर कुक के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने जो रूट को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। इंग्लैंड के डायरेक्टर एंड्रू स्ट्रॉस ने रूट से कप्तानी को लेकर बात की और वो मान गए। रूट के साथ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। आईसीसी रैंकिंग में भारत की पहले स्थान पर स्थिति और मजबूत हुई भारत ने बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट में हराकर रैंकिंग में 1 अंक हासिल किया और अब उनके 121 अंक हैं। सचिन तेंदुलकर के ऊपर बन रही फिल्म सचिन 'ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को होगी रिलीज़ फिल्म के निर्माता रवि बागचंद्रका और कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने एक बयान जारी कर फिल्म के रिलीज होने की तारीख के बारे में जानकारी दी है। इस फिल्म में खुद सचिन अपना किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को लंदन निवासी लेखक-फिल्मकार जेम्स एरकिन ने लिखा है। फिल्म में सचिन के उदय की कहानी को दर्शाया गया है। कहानी में सचिन के जीवन के अनछुए पहलुओं को दुनिया के सामने लाया जाएगा। फिल्म में सचिन की क्रिकेट खेलते हुए पुरानी फुटेज के अलावा उनकी कई उपलब्धियां को भी दिखाया जाएगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज वानखेड़े स्टेडियम में इंटर जोनल टूर्नामेंट के दूसरे दिन नॉर्थ जोन का मुकाबला वेस्ट जोन से और सेंट्रल जोन का मुकाबला ईस्ट जोन से हुआ। पहले मैच में गौतम गंभीर के लगातार दूसरे अर्धशतक के बावजूद वेस्ट जोन ने इरफ़ान पठान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नॉर्थ जोन को 8 विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में इशान किशन और इशांक जग्गी के अर्धशतकों की बदौलत ईस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को 7 विकेट से हरा दिया। महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर श्रीलंका में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर में आज भारतीय टीम ने लगातार चौथा मैच जीतकर अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल करके अगले राउंड में प्रवेश किया। अपने ग्रुप में मेजबान श्रीलंका, थाईलैंड और आयरलैंड को हराने के बाद भारत ने ज़िम्बाब्वे को पी सारा ओवल में खेले गए एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। पूनम यादव को 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। हैदराबाद टेस्ट में विराट कोहली ने बनाया कप्तानी का रिकॉर्ड विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार छठी टेस्ट सीरीज जीती और ये नया भारतीय रिकॉर्ड है। इसके अलावा कोहली ने सबसे ज्यादा बिना हार के लगातार टेस्ट में कप्तानी का भी रिकॉर्ड बना दिया है और उन्होंने इस मामले में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली की कप्तानी में अब भारतीय टीम बिना हार के लगातार 19 टेस्ट खेल चुकी है। भारत ने आखिरी बार 2015 गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ मैच गंवाया था। भारत की जीत के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भारतीय कप्तान कोहली के अलावा कोच अनिल कुंबले और बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने रखे अपने विचार।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications