विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नशे में थे हर्शेल गिब्स 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका ने रिकॉर्ड 434 रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया, तब दाएं हाथ के बल्लेबाज अनफिट होने की कगार पर थे और वह मैदान में खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे। ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी ऑल टाइम एकादश में सिर्फ एक भारतीय को शामिल किया पूर्व कीवी कप्तान ने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर के रूप में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी को जगह दी। मैकुलम की टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार, वेस्टइंडीज के तीन, न्यूजीलैंड के दो और दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। वीडियो : पाकिस्तान आर्मी से जुड़ना चाहते हैं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने पाकिस्तान आर्मी से जुड़ने की इच्छा अभिव्यक्त की है। 2017 पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का फाइनल लाहौर में खेलने वाले 36 वर्षीय सैमुअल्स ने दावे के साथ कहा कि पाकिस्तान उनके दिल में बस गया है और फॉर्मेलिटीज पूरी करने के लिए उन्हें बैजस का इंतजार है। दिग्गज क्रिकेटरों ने फैंस को ट्विटर के जरिए 'होली' की शुभकामनाएं दी रंगों के त्योहार 'होली' के मौके पर विश्वभर के क्रिकेटरों ने फैंस को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर के जरिए बधाई दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय भारत दौरे पर है और उसके खिलाड़ियों ने होली का शानदार जश्न मनाया। विश्वभर के क्रिकेटरों ने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं। क्रिकेटरों ने फैंस को होली की शुभकामना देने के साथ ही सामाजिक संदेश तथा सुरक्षित होली खेलने की सलाह भी दी। 2019 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं एमएस धोनी : आशीष नेहरा नेहरा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'एमएस धोनी की क्रिकेट फिटनेस शानदार हैं। मैं और एमएस धोनी दो अलग उम्र के सदस्य हैं। हमारी भूमिका अपने अनुभव के दम पर टीम में शांति बनाए रखने की है। 2019 विश्व कप बहुत दूर है और अपनी उम्र को देखते हुए यह योजना नहीं बना सकता कि इसमें खेल सकूंगा या नहीं। महेंद्र सिंह धोनी मुझसे दो वर्ष युवा हैं, लेकिन वह इस टूर्नामेंट के बारे में नहीं सोच सकते।' IPL 2017 : स्टीव स्मिथ की कप्तानी से काफी प्रभावित हैं राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइज़ी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के मालिक ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ की है। गोयनका ने कहा कि 27 वर्षीय स्मिथ अपनी कप्तानी के समय काफी उत्सुक रहते हैं और उन्होंने मुझे अपनी नेतृत्व क्षमता से काफी प्रभावित किया है। INDvAUS 2017 : रांची में पहले ओवर से स्पिनरों को मिल सकती है मदद रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची में तेज गेंदबाजों को किसी प्रकार की मदद मिलने की संभावना नहीं है। बताया जा रहा है कि रांची में पहले ही ओवर से स्पिनरों को मदद मिलने की गुंजाइश है। यह भी खुलासा हुआ है किपूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिच पर बहुत काम किया है और इससे मेजबान टीम को मुनाफा मिलने की पूरी उम्मीद है।