‘ICC चैंपियंस ट्रॉफी तय करेगी महेंद्र सिंह धोनी का भविष्य’ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच केशव बैनर्जी ने कहा है कि इस साल जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी धोनी के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि अगर इस टूर्नामेंट में धोनी ने अच्छा प्रदर्शन तो फिर उनके 2019 विश्व कप में खेलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। आपको बता दें कि ये वही केशव बैनर्जी हैं, जिन्होंने धोनी को स्कूल में गोलकीपर से विकेटकीपर बनने के लिए प्रेरित किया था। ICC टेस्ट रैंकिंग: बल्लेबाजी में केन विलियमसन दूसरे स्थान पर पहुंचे, ऑलराउंडरों में अश्विन फिर से टॉप पर वापस न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका-बांग्लादेश पहला टेस्ट खत्म होने के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। ड्यूनेडीन टेस्ट में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को दो स्थान का फायदा हुआ है और वो अब स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। विलियमसन के फायदे से जो रूट और विराट कोहली को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वो क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने बेटे के साथ क्रिकेट मैदान पर बनाया अद्भुत रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक शिवनारायण चंद्रपॉल ने प्रथम श्रेणी मुकाबले में अपने बेटे टैग नारायण चंद्रपॉल के साथ एक जबरदस्त विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अभी भी चंद्रपॉल गयाना की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी टीम में उनके बेटे टैगनारायण चंद्रपॉल सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। वेस्टइंडीज रीजनल प्रोफेशनल क्रिकेट लीग चार दिवसीय टूर्नामेंट में इस बाप-बेटे की जोड़ी ने जमैका के खिलाफ मुकाबले में एक ही पारी में अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया और ऐसा करने वाली ये पहली जोड़ी है। IPL 2017 में हो सकती है हर्षा भोगले की वापसी बैंगलोर मिरर के एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2017 के लिए हर्षा भोगले की कमेंटेटर के तौर पर वापसी हो सकती है। पिछले सीजन में हर्षा भोगले ने हिस्सा नहीं लिया था और इस सीजन में स्टूडियो एनालिस्ट के तौर पर उनकी वापसी हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले साल के वर्ल्ड टी20 से ही भोगले कॉमेंट्री बॉक्स से गायब हैं। बीसीसीआई ने किया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विरोध बीसीसीआई ने 2019 से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खुलकर विरोध किया है। आईसीसी ने अपने दो दिवसीय वर्किंग ग्रुप मीटिंग के दौरान इस टूर्नामेंट के संरचना के बारे में चर्चा करने की सोची थी, लेकिन बीसीसीआई ने इसके खिलाफ विरोध किया है। अब ऐसे में आईसीसी शायद ही 2019 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत कर पाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद इरफ़ान पर लगाया प्रतिबंध पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज़ गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान को दो बार एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने के आरोप में क्रिकेट के हर प्रारूप से फ़िलहाल प्रतिबंधित कर दिया है। पाकिस्तान के लिए 84 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले मोहम्मद इरफ़ान के ऊपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी-करप्शन यूनिट ने पाकिस्तान सुपर लीग की जांच के दौरान सवाल किये थे। पिछले महीने शरजील खान और खालिद लतीफ़ को भी पीसीबी ने प्रतिबंधित किया था और अब मोहम्मद इरफ़ान को भी करप्शन के आरोप में फंसने के बाद कोई रिपोर्ट जमा नहीं करने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है। नासिर जमशेद को इस के तहत प्रतिबंधित किया गया था और उन्हें तो यूके में जेल भी हो गई थी और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।