बीसीसीआई ने 2017 आईपीएल कार्यक्रम की घोषणा की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रनर्स-अप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच 5 अप्रैल को हैदराबाद में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल भी हैदराबाद में 21 मई को खेला जाएगा। विराट कोहली गजब के फिट, लेकिन हो सकती है मुश्किल : कपिल देव कपिल देव विराट कोहली के अविश्वसनीय फिटनेस स्तर को लेकर आश्चर्यचकित होने के साथ ही जरूरत से अधिक प्रशिक्षण करने को लेकर उन्हें चेताया भी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल: नेहरा और युवराज के शानदार प्रदर्शन पर पानी फिरा नॉर्थ जोन को अपने स्टार खिलाड़ियों आशीष नेहरा व युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन के बावजूद रोमांचक मैच में 4 रन से शिकस्त झेलना पड़ी। 37 वर्षीय नेहरा ने तीन विकेट लिए जबकि युवराज सिंह ने 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली। महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराया भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर के सुपर सिक्सेस के मैच में दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हरा दिया। श्रीलंका ने लसिथ मलिंगा की वापसी का जश्न जीत के साथ मनाया श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला और पांच विकेट से जीत दर्ज की। विदेशी टी20 लीग में यूसुफ पठान के खेलने का सपना टूटा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा यूसुफ पठान को हांगकांग में टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए दिया गया नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) वापस ले लिया गया है। रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के डॉन ब्रेडमैन हैं: स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने हाल ही में टीम इंडिया के स्टार ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाज़ी का सर डॉन ब्रेडमैन बताया है। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर भी बात की है। मुंबई एयरपोर्ट की घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की प्रतिक्रिया ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे का पहला पल मेहमान टीम के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं गुज़रा। मामला मंगलवार का है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जमकर पसीना बहाना पड़ा। जहां उन्होंने अपने किट बैग्स को खुद ही ट्रक में लोड किया। जबकि यह ज़िम्मेदारी परिवहन कंपनी या मेजबान बोर्ड की होती है। दक्षिण अफ्रीकी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आईपीएल को जल्दी छोड़ जाने की संभावना इस साल अप्रैल-मई के अंतराल में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्करण में दक्षिण अफ़्रीकी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के जल्दी आईपीएल छोड़कर जाने की संभावना व्यतीत की जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे चोटिल मार्टिन गप्टिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले एकमात्र टी20 और उसके बाद एकदिवसीय सीरीज के शुरूआती दो मैचों से न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्तिल चोट से पूर्ण रूप से नहीं उभर पाने की वजह से बाहर हो गए हैं।