भारतीय टीम अगले साल मार्च में श्रीलंका में खेलेगी त्रिकोणीय श्रृंखला भारतीय टीम अगले साल श्रीलंका में 'निदाहास ट्रॉफी' त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी। मार्च 2018 में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और मेजबान श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि इस श्रृंखला के मुकाबले एकदिवसीय होंगे या टी20। गौरतलब है कि ये श्रृंखला श्रीलंका के आजादी के 70 वर्ष और श्रीलंका क्रिकेट के 70वें वर्षगाँठ के मौके पर खेली जाएगी। INDvAUS: तीसरे टेस्ट में दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद दोनों ही टीमों को एक सप्ताह से भी अधिक समय आराम करने का मौका मिला। अपने-अपने तरीके से इस समय का उपयोग करने के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गुरुवार को एक बार फिर आमने-सामने होंगे। विजय हजारे ट्रॉफी: महेंद्र सिंह धोनी की झारखंड सेमीफाइनल में पहुंची, बंगाल से होगा सामना विजय हजारे ट्रॉफी 2017 सीजन के आज दो और क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। पालम ग्राउंड, दिल्ली में खेले गए तीसरे क्वार्टरफाइनल में झारखंड ने विदर्भ को 6 विकेट से हराया और फ़िरोज़शाह कोटला में खेले गए चौथे क्वार्टरफाइनल में बंगाल ने महाराष्ट्र को 4 विकेट से हराया। कल फ़िरोज़शाह कोटला में ही बड़ौदा और तमिलनाडु ने बीच पहला सेमीफाइनल और फिर 17 मार्च को पालम ग्राउंड में झारखंड और बंगाल के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। कामरान अकमल की तीन सालों के बाद हुई पाकिस्तान टीम में वापसी, अजहर अली को दिखाया गया बाहर का रास्ता वेस्टइंडीज दौरे के चार टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी गई है। सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी वाली इस टीम में तीन साल बाद कामरान अकमल की वापसी हुई है। इसके अलावा पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद को भी टीम में वापस बुलाया गया है। जनवरी में टीम की कप्तानी करने वाले अजहर अली को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया स्पिनर ज़ेवियर डॉहर्टी ने प्रथम श्रेणी और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिनर ज़ेवियर डॉहर्टी ने हाल ही में अपने प्रथम श्रेणी और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इस बात की घोषणा बुधवार को की। आईसीसी मैच रेफरी ने बैंगलोर की पिच को ‘औसत से कम’ करार दिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के रेफरी क्रिस ब्रॉड ने पिछले सप्ताह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पिच को 'औसत से कम' करार दिया है। इससे पहले ब्रॉड ने पुणे में संपन्न सीरीज के पहले टेस्ट की पिच को 'ख़राब' करार दिया था। आईपीएल से बाहर हो सकते हैं राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर होना पड़ सकता है क्योंकि सोमवार को उनके कंधे की सर्जरी हुई है। उनके रिहैबिलिटेशन की अवधि तय नहीं हुई है, हालांकि यह लगभग तय हो चुका है कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट के ऑलराउंडर का 5 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में खेलना नामुमकिन है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले की ज़ोरदार प्रतिक्रिया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ पुणे में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 333 रनों से पराजित होने के बाद और उसके बाद सीरीज में शानदार वापसी करते हुए बैंगलोर टेस्ट में मेहमान कंगारू टीम को 75 रनों से पराजित करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। जहां गुरूवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली वाली भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है, जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में भी वह शानदार प्रदर्शन कर सके। सचिन तेंदुलकर आदर्श हैं, सहवाग और धोनी से मिलने को बेक़रार : राशिद खान 'आईपीएल में खेलना मेरे लिए शानदार लम्हा होगा। सनराइजर्स हैदराबाद में कई बड़े नाम शामिल है और इसका हिस्सा बनने के लिए मैं बेक़रार हूं। मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखेगा इस लीग में मैच खेलने का मौका मिलना। यह हमारे देश के लिए बड़ी बात है, विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए।' न्यूजीलैंड टीम को दोहरा झटका, रॉस टेलर के बाद ट्रेंट बोल्ट भी वेलिंग्टन टेस्ट से बाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से वेलिंग्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड चयन समिति ने इसकी पुष्टि बुधवार को की है। शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया शशांक मनोहर ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उनके जाने से यह पद खाली हो चुका है। मनोहर ने 'निजी कारणों' से इस पद से इस्तीफा दिया। उन्हें 2016 मई में निर्विरोध इस पद के लिए चुना गया था और क्रिकेट की शासकीय इकाई के मनोहर पहले स्वतंत्र चेयरमैन बने थे। समय अब रांची टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करने का है : विराट कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बैंगलोर टेस्ट के दौरान DRS विवाद पर काफी कुछ कहा जा चुका है और अब समय आ गया है कि दोनों टीमें अपना पूरा ध्यान क्रिकेट के मैदान पर लगाएं। दिनेश चांडीमल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत कोलम्बो टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका का सम्मानजनक स्कोर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलम्बो के पी. सारा ओवल मैदान पर दूसरा टेस्ट शरू हुआ. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने पहली पारी में 7 विकेट पर 238 रन बनाए। दिनेश चांडीमल 86 और रंगना हेराथ 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बांग्लादेश की ओर मुस्तफिजुर रहमान, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट झटके। अफ़ग़ानिस्तान ने पहले एकदिवसीय में आयरलैंड को हराया, पोर्टरफील्ड का शतक बेकार गया अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को ग्रेटर नॉएडा में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में 30 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। आयरलैंड के लिए मैन ऑफ़ द मैच रहे कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई। राशिद खान और दवलत ज़दरण ने 4-4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। अफ़ग़ानिस्तान के 292 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम 262 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। विराट कोहली द्वारा लगाए गए आरोप गलत : स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा उन पर डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रूम से मदद लेने के आरोपों को ख़ारिज किया है। बता दें कि बेंगलूरु टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान डीआरएस के लिए स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ ईशारा करके पूछा था। इसके बाद कोहली ने पूरे मैच के दौरान स्मिथ पर हर बार ड्रेसिंग रूम से मदद लेने का आरोप लगाया था।