क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 17 फरवरी 2017

एकमात्र टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया दक्षिण अफ्रीका ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए एकमात्र टी20 में मेजबान न्यूजीलैंड को 78 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। मैन ऑफ़ द मैच इमरान ताहिर ने शानदार गेंदबाजी करते 24 रन देकर 5 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के 185 रनों के जवाब में सिर्फ 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया मेलबर्न में खेले गए पहले टी20 में श्रीलंका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मैच की आखिरी गेंद पर 5 विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने अब 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया के 168/6 के जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैच का एकमात्र अर्धशतक लगाने वाले असेला गुनारत्ने को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अभ्यास मैच में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श के शतकों की बदौलत भारत ए के खिलाफ 327/5 का मजबूत स्कोर बना लिया है। पहले दिन बल्लेबाजी का अभ्यास करने के बाद कल ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भारतीय ए टीम के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। भारतीय महिला टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया श्रीलंका के कोलंबो में चल रहे महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर के सुपर 6 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत के अलावा आज दक्षिण अफ्रीका ने भी मेजबान श्रीलंका को हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब बचे हुए दो क्वालिफिकेशन स्थान के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच मुकाबला है। बांग्लादेश को हराकर भारत ने इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर ने नासिर हुसैन को बताया सर्वश्रेष्ठ अपने 24 वर्षीय क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर जितने भी विपक्षी कप्तानों के खिलाफ खेले, उनमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को उन्होंने श्रेष्ठ विपक्षी कप्तान माना है। सचिन ने ऐसा अपनी आत्मकथा “‘प्लेयिंग इट माय वे’ में लिखा। इस किताब में सचिन ने अपने करियर से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया है, उसी में उन्होंने श्रेष्ठ विपक्षी कप्तान के बारे में भी एक पैराग्राफ लिखा है। अश्विन ने वॉर्नर और स्मिथ को लेकर दिया बयान भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अगर हमने मेहमान टीम के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों पर काबू पा लिया तो हमारी टीम को आसान जीत से कोई नहीं रोक पाएगा। दुनिया के नंबर एक स्पिनर का कहना है कि हमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान स्टीव स्मिथ पर काबू पाना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो हम अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है। विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू क्रिकेटरों में श्रेष्ठ मैदान में जोरदार चौके और छक्के लगाकर अपनी अहमियत दर्शाने वाले विराट कोहली की मैदान से बाहर भी उतनी ही वैल्यू है। डफ और फेल्प्स की सेलेब्रिटी ब्रांड वैल्यू पर अक्टूबर 2016 की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान की ब्रांड वैल्यू 92 मिलियन डॉलर है। ग्लोबल ब्रांड और कॉर्पोरेट फाइनेंस सलाहकार फर्म डफ एंड फेल्प्स के निदेशक अविरल जैन के अनुसार “एक खिलाड़ी की ब्रांड वैल्यू बढ़ने पर उसके आकर्षण पर सीधा असर पड़ता है। कोहली के निरंतर और अपराजित रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए कंपनियाँ उन्हें साइन कर अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहती हैं।“ अनिल कुंबले ने धोनी और कोहली की तारीफ की पूर्व दिग्गज स्पिनर और वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने माना कि विराट कोहली की तारीफ एक शब्द में नहीं की जा सकती। उनकी तारीफ को एक शब्द में समाप्त करना बहुत कठिन है। इसके अलावा उन्होंने कोहली के क्रिकेट सफ़र को लेकर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी जमकर सराहना दी। स्टीव वॉ के बयान पर अश्विन का जवाब भारत अपने घर में अगली चुनौती की तैयारी कर रहा है। टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने हैं। कंगारू टीम के पूर्व महान खिलाड़ी स्टीव वॉ ने नंबर एक स्पिन गेंदबाज को इस श्रेणी का डॉन ब्रैडमैन कहा था, इस पर भारतीय स्पिनर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा “मीडिया आकर्षण के लिए यह एक अच्छी हेडलाइन है। व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए जो भारत के लिए एक टेस्ट खेलना चाहता था, यह बहुत मायने रखती है, वो भी स्टीव वॉ द्वारा कहा जाना, जिसने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को अपने नेतृत्व में बदलकर रख दिया।“ हरभजन सिंह ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर की भविष्यवाणी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस माह के अंत से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने अनुमान लगाया है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा देगी। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकेगी। उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चेताया रतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शुक्रवार को अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में बदलाव के लिए विराट कोहली को धन्यवाद दिया है। उमेश ने कहा कि बल्लेबाजों को आउट करने के लिए कोहली ने उन्हें योजना बनाने में छूट दी। बांग्लादेश के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम हुआ घोषित बांग्लादेश की टीम अगले महीने श्रीलंका के दौरे पर जाएगी और इस दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बांग्लादेश की टीम अपने इस दौरे में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की सबसे ख़ास बात ये है कि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ जो दूसरा टेस्ट खेलेगी, वो उनका 100वां टेस्ट होगा। बांग्लादेश की टीम 100 टेस्ट खेलें वाली 10वीं टीम बनेगी। रबाडा को खरीदना चाहेगी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स तकरीबन 11 खिलाड़ियों को रिलीज करने के के बाद आईपीएल फ्रेंचाईजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स इस वर्ष होने वाले संस्करण में कुछ गेंदबाजों को खरीद सकती है। बता दें कि इस टीम के खाते में अभी लगभग 20 करोड़ रूपये हैं। दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल में पदार्पण करने के लिए फिट और चुस्त नजर आ रहे हैं। हेनरी निकोल्स का टीम में जगह को लेकर बयान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ हेनरी निकोल्स ने कहा है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना उनका पहला लक्ष्य है।

Edited by Staff Editor