क्रिकेट की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 19 जनवरी 2017

युवराज-धोनी के शतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई भारतीय टीम ने गुरुवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को दूसरे वन-डे में 15 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। पुणे सुपरजायंट्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के मयंक अगरवाल को अपनी टीम में किया शामिल कर्नाटक के दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अगरवाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स के बजाय राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते दिखाई देंगे। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म ने 37 वर्ष पुराने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की आज़म ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में गुरुवार को खेले गए तीसरे वन-डे में जेम्स फॉकनर की गेंद पर एक रन लेकर अपने वन-डे करियर का 1,000 वां रन पूरा किया। तब आज़म 47 के स्कोर पर पहुंचे थे। युवराज सिंह और एमएस धोनी के शतकों के बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने क्या कहा युवी ने आगे बताया, 'मैंने संजय बांगर से बात की थी और कहा था कि लंबे शॉट लगाऊंगा तो सफल होंगा। पांच फील्डर के नियम की वजह से तथा मिड-ऑन और मिड-ऑफ़ के ऊपर रहने से गेंदबाजों के लिए 10 ओवर के बाद मदद नहीं बची थी। धोनी भारतीय टीम के सनसनी कप्तान रहे हैं। अब जब उन पर कप्तानी का दबाव नहीं है तो वह खुलकर खेले। उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड के जल्दी विकेट निकालकर हम मैच जीत सके। स्मिथ के 8वें वन-डे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पाक के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को तीसरे वन-डे में पाकिस्तान को 30 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 2017 में सिर्फ एक ही टूर्नामेंट खेलेंगे एबी डीविलियर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिरकत नहीं करने की घोषणा करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपने फैंस को अधिक निराश करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई-अगस्त में होने वाली टेस्ट सीरीज से भी खुद को अलग कर लिया है। विराट कोहली के करियर का टर्निंग पॉइंट रहा वजन घटाना : डेव व्हाटमोर पूर्व श्रीलंकाई कोच डेव व्हाटमोर ने कहा कि वजन घटाना और खुद को सही आकार में लाना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के करियर का टर्निंग पॉइंट रहा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications