विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन बने साल के सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली है। अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से हटाने का सवाल ही नहीं उठता : अनिल कुंबले भारतीय टीम के प्रमुख कोच ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया है कि अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर रखने का सवाल ही नहीं उठता। 28 वर्षीय रहाणे अभी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है और उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर को अंतिम एकादश में शामिल करने की चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं। भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ ने बीसीसीआई द्वारा बढ़ाई राशि को लेने से इंकार किया लोढ़ा समिति की सिफारिशे लगातार भारतीय क्रिकेट टीम पर असर डाल रही है। टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा प्रस्तावित 25 प्रतिशत बढ़ोतरी को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में वापसी की पूरी कोशिश : रोहित शर्मा भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि वो मुंबई की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में हिस्सा लेंगे और इसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में अपने चयन का दावा पेश करेंगे। बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की थी। राज्य संघों में पैसों की कमी के चलते आईपीएल-10 खतरे में पड़ा इस वर्ष का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खतरे में पड़ गया है। 10वें संस्करण के शुरू होने में कुछ समय ही बचा है और उसके शुरू नहीं होने की पूरी संभावना है क्योंकि राज्य संघों (एसोसिएशनों) को बोर्ड द्वारा मैच आयोजित कराने की प्रक्रिया शुरू करने का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे बड़े व्यावसायिक नेटवर्क "लिंक्डइन" से जुड़े क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में विश्व की सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक नेटवर्किंग साईट लिंक्डइन को ज्वाइन कर लिया है। वेस्टइंडीज के 140 किग्रा वजन और 6 फुट 6 इंच लंबे कद वाले रहकीम कॉर्नवॉल के बारे में सबकुछ जानिए रहकीम कॉर्नवॉल एंटीगुआ के द्वीप से आए ऑलराउंडर हैं, जिन्हें सबसे वजनी क्रिकेटर माना जा रहा है। उनका कद 6 फुट 6 इंच लंबा है वजह 140 किलोग्राम है। अगर वह वेस्टइंडीज के लिए खेलेंगे तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे वजनी क्रिकेटर बन जाएंगे। एबी डीविलियर्स ने माना न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का निर्णायक मुकाबला आसान नहीं होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पांच मैचों की सीरीज के आखिरी एकदिवसीय मुकाबले को लेकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच क्वालीफाइंग फाइनल से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दो पूर्व खिलाड़ियों के बीच फेसबुक पर हुई ज़ोरदार भिडंत ज़िम्बाब्वे क्रिकेट उस समय शर्मसार बन गया जब ज़िम्बाब्वे टीम के दो पूर्व राष्ट्रिय खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते देखा गया। मामला विश्व के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफोर्म फेसबुक का है जहां ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट-कीपर बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर पूर्व क्रिकेटर मार्क वरम्यूलेन से उलझ गए। ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान क्लार्क ने अच्छे से ऑटो-रिक्शा चलाकर सभी को किया हैरान ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क भारत में अपने समय का काफी आनंद उठा रहे हैं। 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 35 वर्षीय क्लार्क फ़िलहाल बैंगलोर में बतौर कमेंटेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में मौजूद हैं, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का कवरेज कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की टीम इंडिया को लेकर ज़ोरदार प्रतिक्रिया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया को लेकर बयान दिया है कि विराट कोहली वाली भारतीय टीम इस समय दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है और हम जानते हैं कि उनके खिलाफ हमें क्या करना है साथ ही उन्होंने भरोसा जताया है कि मेजबान टीम सीरीज में ज़ोरदार वापसी करेगी।