क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 23 फरवरी 2017

INDvAUS: पुणे टेस्ट के पहले दिन उमेश के झटकों के बाद मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पुणे में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने उमेश यादव के झटकों से उबरते हुए 256/9 का स्कोर बना लिया है। उमेश यादव ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 205/9 कर दिया था लेकिन मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए टीम को 250 के पार पहुंचा दिया। स्टार्क के अलावा सलामी बल्लेबाज मैट रेंशॉ ने भी 68 रनों की बढ़िया पारी खेली। धोनी के राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी नहीं करने से ‘बहुत खुश’ हैं वीरेंदर सहवाग भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने मजाकिया तौर पर ख़ुशी जाहिर की है कि महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) की कप्तानी नहीं करेंगे। जी न्यूज़ की रिपोर्ट में वीरेंदर सहवाग के हवाले से कहा, 'मैं खुश हूं कि धोनी कप्तानी नहीं करेंगे क्योंकि अब शायद मेरी टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस पुणे टीम को हरा सकती हैं।' विजय हजारे ट्रॉफी के लिए इरफ़ान पठान बने बड़ौदा के कप्तान, यूसुफ को किया बाहर ऐसा लगता है कि पठान बंधु फ़िलहाल अलग-अलग जिंदगी जी रहे हैं। 2017 आईपीएल नीलामी में नजरअंदाज किये जाने के एक दिन बाद इरफ़ान पठान को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बड़ौदा का कप्तान बनाया गया है जबकि उनके बड़े भाई यूसुफ पठान को टीम से बाहर कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव को माफ़ी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया सूर्यकुमार यादव को 50 ओवर प्रारूप वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की 14 सदस्यीय टीम में चुन लिया गया है। यादव को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से माफ़ी मांगने के बाद टीम में जगह मिली। उन्होंने अंतर-राज्य टी20 टूर्नामेंट में टीम से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट को रीट्वीट किया था। विराट कोहली से तुलना के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल का जमकर उड़ा मजाक पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल का विवादित बयानों से गहरा नाता रहा है और इस कारण अधिकांश उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मुकाबले में मैच विजयी पारी खेलने के बाद एक बार फिर विवादित बयान दिया। जयंत यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बावजूद भी नॉटआउट करार दिए गए डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन सधी हुई शुरुआत की। खेले के पहले 90 मिनट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हालांकि भारतीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करते दिखे, लेकिन इस दौरान वह क्रीज पर डटे रहने में भी कामयाब रहे। एक ऐसा ही मौका आया जब जयंत यादव पारी के 15वां ओवर में डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन यह आउट करार नहीं दिया गया। इसकी असली वजह हरियाणा के स्पिनर द्वारा नो बॉल डालना रहा। मैट रेंशॉ को पेट की गड़बड़ी के कारण लौटना पड़ा पवेलियन, वापसी करके बनाया अर्धशतक भारत के खिलाफ पुणे में आज से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर मैट रेंशॉ को पेट की तकलीफ के कारण रिटायर होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के तीसरे विकेट के गिरने के बाद रेंशॉ ने मैदान पर वापसी की और फिर अर्धशतक भी बनाया। जब रेंशॉ को 'रिटायर्ड इल' होना पड़ा था, तब वो 36 रन बनाकर खेल रहे थे। डेविड वॉर्नर के आउट होने के तुरंत बाद रेंशॉ मैदान से बाहर दौड़ते हुए चले गए थे और ये देखकर सभी को काफी आश्चर्य लग रहा था। नाम में गलती की वजह से आईपीएल की टीमों ने हरप्रीत से किया किनारा 25 वर्षीय हरप्रीत सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हूं। मेरा नाम ख़राब हुआ है। कोई ऐसी गलती कैसे कर सकता है? मुझे आईपीएल नीलामी में किसी टीम के साथ जुड़ने की पूरी उम्मीद थी। मगर जब मेरा नाम आया तो फ्रैंचाइजियो ने सोचा होगा कि ऐसे खिलाड़ी को क्यों खरीदना जो कि पुलिस हिरासत में हो।' दरअसल, एक न्यूज़ एजेंसी ने खुलासा किया कि 25 वर्षीय हरप्रीत के बारे में गलत जानकारी दी गई है जिसकी वजह से उनकी आईपीएल की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। भारतीय टीम ने पुणे टेस्ट में तोड़ा पाकिस्तान का विश्व रिकॉर्ड भारत ने पुणे टेस्ट में खेलते हुए पाकिस्तान (79) के सबसे ज्यादा टेस्ट मैदानों पर खेलने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहली बार टेस्ट खेला जा रहा है और ये भारत का टेस्ट आयोजित करने वाला 25वां ग्राउंड है। इस लिस्ट में में भी 16 टेस्ट मैदानों के साथ दूसरे स्थान पर है। INDvAUS: पहले टेस्ट के पहले दिन के बाद ट्विटर पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications