क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 25 फरवरी 2017

पुणे टेस्ट में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों के विशाल अंतर से जीता मैच ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 333 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस करारी हार के बाद भारत अब चार टेस्ट मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। जीत के लिए 441 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 107 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में भी 6 विकेट और मैच में 12 विकेट लेने वाले स्टीव ओ'कीफ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारतीय टीम की ये लगभग डेढ़ साल में और 19 टेस्ट मैचों के बाद पहली हार है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद पहली बार भारत को भारत में किसी टेस्ट में हराया। रनों के मामले में ये भारत की चौथी सबसे बड़ी हार है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की करारी हार का कारण बताया ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में 333 रनों से बुरी तरह हराकर झटका दिया। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने और 19 टेस्ट के बाद हार का सामना करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस से बात की और हार के प्रमुख कारण पर चर्चा किया। पुणे टेस्ट के तीसरे और आखिरी दिन रविन्द्र जडेजा का अद्भुत रिकॉर्ड रविन्द्र जडेजा एक सीजन में 50 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर बने। स्टीव ओ’कीफ ने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय बाएं हाथ के स्पिनर ने भारत में अपनी सफलता का श्रेय पूर्व भारतीय खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम को दिया। कीफ ने कहा, 'मेरे ख्याल से श्रीराम स्पिन गेंदबाजी के शानदार कोच हैं। मैंने उनके साथ कई बार कम किया है और वे काफी प्रभावी है। उन्हें भारतीय परिस्थितियों का बखूबी अंदाजा है। वो जानते हैं कि यहां कैसी गेंदबाजी करना है। उन्हें बल्लेबाज की सोच की समझ है।' विजय हजारे ट्रॉफी: धोनी और गौतम गंभीर की बढ़िया पारी, दिनेश कार्तिक ने जड़ा बेहतरीन शतक विजय हजारे ट्रॉफी 2017 की आज से शुरुआत हुई। भारत के अलग-अलग जगहों पर कुल मिलाकर पहले दिन 12 मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट में 28 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। प्रमुख खिलाड़ियों की अगर बात करें तो पहले दिन महेंद्र सिंह धोनी, आशीष नेहरा और गौतम गंभीर ने बढ़िया प्रदर्शन किया, वहीं हरभजन सिंह और शिखर धवन ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। भारतीय टीम की 19 मैचों में हार के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया बीसीसीआई को फिक्सिंग प्रतिबंध से लौटने वाले खिलाड़ियों को दोबारा मौका देना चाहिए : मोहम्मद अजहरुद्दीन पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ का समर्थन करते हुए बोर्ड से गुजारिश की है कि जो खिलाड़ी भ्रष्टाचार की सजा पूरी कर लेते हैं, उन्हें खेलने का दोबारा मौका दिया जाए। याद हो कि 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण अजहरुद्दीन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। एबी डीविलियर्स और गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड पर 2-1 की बढ़त दिलाई दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को वेलिंगटन में खेले गए तीसरे वन-डे में न्यूजीलैंड को 159 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 32.2 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई। 80 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन की पारी खेलने वाले एबी डीविलियर्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही प्रोटीज टीम ने पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वन-डे में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने एबी डीविलियर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वन-डे में दक्षिण अफ्रीका के वन-डे कप्तान एबी डीविलियर्स ने इतिहास रच दिया। वह वन-डे करियर में सबसे तेज 9,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। डीविलियर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 13 वर्ष पहले यानी 2004 में सबसे तेज 9,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। महेंद्र सिंह धोनी अपने साथ स्टारडम को लेकर नहीं चलते हैं : इशांक जग्गी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फ़िलहाल झारखंड टीम की विजय हजारे ट्रॉफी में नेतृत्व करने की तैयारी में जुटे हैं। झारखंड की टीम शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलेगी। मैच से पूर्व 35 वर्षीय धोनी को टीम के साथ मिश्रित अभ्यास सत्र में शामिल होते देखा गया। उन्होंने फुटबॉल खेला, इशान किशन को ऑफ़स्पिन गेंदबाजी की और फिर वरुण आरोन व विकास सिंह जैसे तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications