क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 28 मई, 2017

ICC Champions Trophy 2017 वॉर्म-अप: भारत ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस की मदद से 45 रनों से हराया ओवल में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्म-अप मुकाबले में भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से न्यूजीलैंड को 45 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 189 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने 26 ओवरों में 129/3 का स्कोर बनाया था और तभी बारिश आ गई। मैच फिर से शुरू नहीं हो पाया और अंपायरों ने मैच को समाप्त घोषित कर दिया। मैच खत्म होने के समय भारतीय टीम को डकवर्थ-लुईस की मदद से सिर्फ 84 रन बनाने थे और इसी वजह से उन्हें विजेता घोषित किया गया। कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद नाबाद अर्धशतक लगाया। Twitter Reactions: न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भारत की जीत के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं ‘सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स’: सचिन तेंदुलकर के किटबैग से जुड़ी सभी जानकारी ‘सचिन तेंदुलकर’ विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम है। वह जब मैदान में खेलते थे, तो करोड़ों लोगों की दिल की धड़कन तेज होने लगती थी। जब वह आउट होते थे, तो भारत में सभी अपने टेलीविजन बंद कर लेते थे। 24 साल से भारत ने क्रिकेट के साथ, सचिन के नाम को भी जिया है और मैदान में उनके प्रति दीवानगी आज भी कायम है। सचिन की दीवानगी को अब बड़े परदे पर भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते सचिन के जीवन पर बनी 'सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स' बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब हम फिर से जरुर जीतेंगे, हमारे पास एक मजबूत टीम है: अजिंक्य रहाणे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 एक जून से शुरू होने वाली है। भारतीय टीम ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में जीत के साथ की है। वॉर्म अप मैच में सलामी बल्लेबाजी के लिए आये स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में बीसीसीआई टीवी पर भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में दावेदारी को मजबूत बताया है और साथ ही 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के ख़िताब को बचाने में भी कामयाब होने की बात कही है। वॉशिंगटन सुन्दर ने अपनी जर्सी नम्बर 555 के पीछे का कारण बताया स्पोर्ट्सकीड़ा से ख़ास बातचीत में सुन्दर ने अपनी जर्सी नम्बर 555 के पीछे की कहानी को साझा करते हुए बताया कि उनका जन्म 5 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ था, तभी से उन्होंने इस जोड़ को अपनाते हुए अपनी जर्सी का नम्बर 555 रखा है। ICC Champions Trophy: इयान चैपल ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के बारे में बताया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का मुख्य उद्देश्य 50 ओवर के प्रारूप को बचाने और धन जुटाने के लिए था। 2017 के संस्करण में भी जरुरत की सभी चीजें शामिल है। उनके अनुसार इसमें चार ऐसे पक्ष भी हैं जो निराशा पैदा करने में भी सक्षम हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने चैम्पियंस ट्रॉफी की शीर्ष चार टीमों के बारे में कहा है कि भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका नॉक आउट दौर में पहुंचने वाली टीमें होंगी। ICC Champions Trophy : सचिन तेंदुलकर ने फैन को इंग्लैंड भेजने में मदद की क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उनका दिल बहुत बड़ा है। उन्होंने अपने सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी की वीजा समस्या को हल करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए तुरंत इंग्लैंड भेजने का इंतजाम कर दिया। सुधीर को वीजा मिलने में देरी हो रही थी। गौरतलब है कि सुधीर क्रिकेट और सचिन के बहुत बड़े फैन हैं और विश्व में होने वाले हर मैच में टीम इंडिया के साथ होते हैं। वीरेंदर सहवाग को भारतीय टीम के कोच के लिए आवेदन करने को कहा गया एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग से भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने के बारे में पूछा गया है। ऐसा कहा गया है कि आईपीएल के दौरान बीसीआई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने सहवाग को इस कार्य के लिए आवेदन करने के बारे में कहा था। एबी डीविलियर्स ने गेंद की स्थिति को लेकर अंपायर के सवाल पर जताई नाराजगी डीविलियर्स ने कहा "अम्पायरों को लगा कि गेंद की स्थिति बदली है और हमें यह महसूस कराया जैसे इसके लिए हम एक टीम के रूप में जिम्मेदार हों। इससे मुझे काफी निराशा हुई है। मैंने उन्हें कहा कि गेंद से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है और इसके बाद कुछ नहीं हुआ। कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और सब कुछ आगे बढ़ गया।" हरमनप्रीत कौर खेलेंगी इंग्लैंड के महिला टी20 टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट किआ सुपर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएगी। अगस्त 2017 में शुरू होने वाले सत्र के लिए 28 वर्षीय हरमनप्रीत को सरे स्टार्स ने साइन किया है। हरमनप्रीत ने 139 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलकर 2915 रन बनाए हैं, इसके अलावा उन्होंने 34 विकेट भी हासिल किए हैं।