क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 3 जुलाई, 2017

cricket cover image

वेस्टइंडीज ने चौथे एकदिवसीय में भारत को 11 रनों से हराया, जेसन होल्डर ने लिए 5 विकेट एंटिगा में खेले गए चौथे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज ने भारत को एक कम स्कोर वाले मुकाबले में 11 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज के 189/9 के जवाब में भारतीय टीम 50वें ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पांच मैचों की सीरीज में भारत फ़िलहाल 2-1 से आगे है और आखिरी मैच 6 जुलाई को किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा। भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बल्लेबाजों के गलत शॉट का चयन हार की असली वजह: विराट कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन को हार का कारण बताया है, जिस वजह से भारतीय टीम चौथे एकदिवसीय मैच में 190 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। कोहली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को भी अच्छी गेंदबाजी का श्रेय दिया और कहा कि उन्होंने काफी खाली गेंदे डाली जिस वजह से हमारे ऊपर दबाव बना और हमने गलत शॉट खेला। कोहली ने यह वादा भी किया कि उनकी टीम हार को भूलाकर 6 जुलाई को जमैका में होने वाले सीरीज के अंतिम मैच में जोरदार वापसी करेगी। टीम इंडिया के कोच का चयन 10 जुलाई को होगा : सौरव गांगुली 2016-17 घरेलू सीजन में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद कोच अनिल कुंबले ने इस्तीफ़ा देकर सभी को चौंकाया। उन्होंने इसके पीछे कोहली के साथ मतभेद होना एक बड़ा कारण बताया। इसके बाद बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी और खबरों के अनुसार 10 जुलाई को भारतीय टीम के नए कोच का चयन किया जा सकता है। विराट कोहली को अजिंक्य रहाणे की भूमिका बतानी चाहिए : सौरव गांगुली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली यह महसूस करते हैं कि विराट कोहली को टीम में अजिंक्य रहाणे की भूमिका के बारे में बताना चाहिए। गांगुली के अनुसार रहाणे जैसे खिलाड़ी को अपने खेल के लिए टीम में अपनी भूमिका को समझना चाहिए। विराट कोहली को जेम्स टेलर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में कप्तान बनाया 26 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी टीम में तीन-तीन खिलाड़ी इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से चुने हैं, वहीं 2-2 खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया से शामिल किये गए हैं। पाकिस्तान से भी एक खिलाड़ी को इसमें शामिल किया गया है। टीम में पांच बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर, एक विकेटकीपर के अलावा दो स्पिनर और दो ही तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। कोहली के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया गया है। मिस्बाह-उल-हक और कुमार संगकारा अफगानिस्तान के खिलाफ MCC की ओर से खेलेंगे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानि एमसीसी के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उतरेंगे। लॉर्ड्स में 11 जुलाई को होने वाले इस मैच में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा और वेस्टइंडीज के पूर्व खब्बू बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल भी हिस्सा लेंगे। पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकलम इस टीम के कप्तान होंगे। फिल सिमंस ने किया भारतीय मुख्य कोच पद के लिए आवेदन भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए एक नया आवेदन आया है। खबरों की माने तो वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल सिमंस ने कोच पद के लिए आवेदन डाला है। मुंबई मिरर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि वेस्टइंडीज के इस पूर्व खिलाड़ी ने कोच पद के लिए आवेदन भेजा है। महेंद्र सिंह धोनी ने वन-डे में अपना सबसे धीमा अर्धशतक बनाया, रहाणे ने भी बनाया रिकॉर्ड धोनी ने 108 गेंदों में अर्धशतक लगाया। ये भारत की तरफ से दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है। माइकल वॉन और नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम में गैरी बैलेंस के चयन पर उठाए सवाल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल वॉन ने बल्लेबाज गैरी बैलेंस को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम में शामिल किये जाने पर सवाल खड़े किये हैं। दोनों के अनुसार कुछ समय से टीम से बाहर रहे बैलेंस तेज़ गेंदबाजी के खिलाफ काफी कमजोर हैं। हुसैन के अनुसार अगर बैलेंस तीसरे क्रम के बाद बल्लेबाजी करने आये तभी सही होगा क्योकिं तब तक गेंद कुछ पुरानी हो जाती है। वहीं माइकल वॉन को यॉर्कशायर के इस बल्लेबाज का दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी के खिलाफ प्रदर्शन करने पर संदेह है। लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए फाफ डू प्लेसी, डीन एल्गर होंगे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जिसकी वजह यह है कि उनकी पत्नी ने हाल में ही बच्चे को जन्म दिया है। उनकी जगह पर बल्लेबाज डीन एल्गर पहले टेस्ट में कप्तानी का कार्यभार सम्भालेंगे। डीन एल्गर को पहली बार टीम का कप्तान बनाया गया है। उम्मीद ये है कि डू प्लेसी 14 जुलाई से होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जायेंगे। आरोन फिंच ने वेतन विवाद को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मजाक उड़ाया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों के वेतन को लेकर विवाद चल रहा है और इस वजह से 230 क्रिकेटर बेरोजगार हो गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच ने इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मज़ाक उड़ाते हुए ट्वीट कर दिया। फिंच इंग्लैंड के काउंटी क्लब सरे के लिए नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट का हिस्सा लेने इंग्लैंड जा रहे थे। उसी समय फिंच ने एक ट्वीट किया जिसमें टिकट और पासपोर्ट के साथ संदेश लिखा 'लन्दन के लिए निकला, जल्द मिलते हैं सरे क्रिकेट क्लब, मैं रोजगार पाकर खुश हूँ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications