क्रिकेट जगत में दिनभर की बड़ी ख़बरें: 5 फरवरी 2017

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चैपल-हैडली सीरीज में 2-0 से हराया हैमिलटन के सेडन पार्क मैदान पर खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इस मैच को जीतकर चैपल-हैडली सीरीज को 2-0 से अपने कब्ज़े में ले लिया। इससे पहले सीरीज का दूसरा मैच वर्षा प्रभावित रहा था जो अनिर्णायक समाप्त हुआ था। ट्रेंट बोल्ट को 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर मुश्किल में भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा के ऊपर ये आरोप लगा है कि वो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम की ख़ुफ़िया खबरें पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को बताते हैं। निशांत अरोड़ा काफी समय से मीडिया में कार्यरत हैं और युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं। 2015 विश्व कप के बाद उन्हें भारतीय टीम का मीडिया मैनेजर नियुक्त किया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ियों ने निशांत अरोड़ा को लेकर अपनी नाराज़गी जताई है। ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई चैपल-हैडली सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय टीम रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की कमज़ोर टीम को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया और इसकी बदौलत रैंकिंग में वो भारत को पीछे छोड़कर 113 अकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गई है। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हारने के कारण दो अंकों का नुकसान हुआ लेकिन अभी भी वो दक्षिण अफ्रीका से आगे पहले स्थान पर बरक़रार है। अभ्यास मैच में बांग्लादेश को भारत A ने दिए झटके हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में आज से शुरू हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन भारत A ने मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहली पारी में बांग्लादेश ने 224/8 के स्कोर पर पारी घोषित की, जिसके जवाब में अभिनव मुकुंद की कप्तानी वाली भारत A ने 91/1 का स्कोर बना लिया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आठवें दिन आज कुल मिलकर चार मैच खेले गए। इनमें से दो मैच ईस्ट जोन और दो मैच सेंट्रल जोन के थे। ईस्ट जोन के मुकाबलों में बंगाल ने झारखंड को 5 विकेट से और असम ने ओडिशा को 6 विकेट से हराया। ईस्ट जोन में अंक तालिका में बंगाल की टीम पहले और असम की टीम दूसरे स्थान पर है। सेंट्रल जोन के मुकाबलों में राजस्थान ने रेलवे को 21 रनों से और विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को 4 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से श्रीलंकाई टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पूर्ण रूप से बाहर हो गए हैं, इस बात की पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट ने कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोटिल हो गए थे। एबी डीविलियर्स ने दिया अपनी टीम को लेकर बयान श्रीलंका को पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से हराकर और इस जीत के साथ एकदिवसीय सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त प्राप्त करके दक्षिण अफ़्रीकी एकदिवसीय कप्तान एबी डीविलियर्स ने अपनी टीम को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वह श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान सीरीज में अपनी टीम के हर एक खिलाड़ी को खेलने का मौका देना चाहते हैं। रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर दिया बयान भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज तक टीम इंडिया में अपनी वापसी का भरोसा जताया है। इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रारंभ होने वाली टेस्ट सीरीज में वह भारतीय टीम में वापसी करने को बेताब हैं।