INDvBAN : विजय और कोहली के शतकों की बदौलत भारत ने पहले दिन बनाया 'विराट' स्कोर भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से हैदराबाद में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह अपने नाम किया। बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 356 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 111 और अजिंक्य रहाणे 45 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन विजय, कोहली और पुजारा ने लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार एकमात्र टेस्ट हैदराबाद में गुरुवार से शुरू हुआ जिसमें टॉस में बाजी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मारी। बल्लेबाजी के लिए मददगार नजर आ रही पिच पर कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कुमार संगकारा ने कड़ी मेहनत करने वाले विराट कोहली की जमकर तारीफ की उन्होंने आगे कहा, 'कई बाएं हाथ के बल्लेबाज उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। उनकी तकनीक और जिस तरह से उन्होंने विश्वभर में रन बनाए हैं। उनके आंकड़े उनके बारे में सब बयान करते हैं। वह बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान भी हैं।' INDvBAN : भारतीय टीम के शानदार खेल के बाद क्रिकेटरों समेत विश्वभर से आई प्रतिक्रियाएं कप्तान विराट कोहली और ओपनर मुरली विजय के शतक की मदद से भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से हैदराबाद में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट के पहले दिन पूरी तरह अपना दबदबा कायम रखा। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 90 ओवर में 3 विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वीडियो : मुरली विजय को रनआउट करने का मौका गंवाना बांग्लादेश को भारी पड़ा बांग्लादेश की टीम को भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट खेलना महंगा पड़ गया क्योंकि मेजबान टीम ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहले दिन की समाप्ति पर तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश को अपने आप को दोषी कहना होगा क्योंकि टीम ने अनिरंतर गेंदबाजी के अलावा ख़राब फील्डिंग की। भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकुर रहीम से बड़ी गलती होते-होते बची भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में गुरुवार से एकमात्र टेस्ट शुरू हुआ और इसी के साथ ड्रामा भी शुरू हो गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका के कप्तान होंगे उपुल थरंगा, मलिंगा की वापसी श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका द्वारा घोषित 15 सदस्यीय टीम में एक साल के बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है। सरफराज बने पाकिस्तान की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज पाकिस्तान की टी-20 टीम के पहले से कप्तान हैं। अजहर अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान को इस बात की सूचना दी कि वह कप्तानी छोड़ रहे हैं, जिसके बाद सरफराज को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। मिचेल स्टार्क के खतरे से निपटने के लिए भारतीय बल्लेबाज अनिकेत चौधरी का सामना कर रहे हैं बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच गुरुवार से हैदराबाद में शुरू हुआ, लेकिन भारतीय टीम ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।