INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सीरीज की शुरुआत में घोषित की गई 16 सदस्यीय टीम में से चोटिल होने के कारण हार्दिक पांड्या को बाहर कर दिया गया है, वहीं बेंगलुरु टेस्ट में चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके मुरली विजय को टीम में बरक़रार रखा गया है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और अब अगला मैच रांची में 16 मार्च से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ शिकायत दर्ज की बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन हुई डीआरएस की घटना को लेकर बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और उनके साथी पीटर हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज की है। इससे पहले कल आईसीसी ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि DRS विवाद में उलझे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगेगा। मिस्बाह-उल-हक़ ने लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाए पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने हांगकांग में चल रही टी20 ब्लिट्ज में छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। यह मैच मोंगकांग में हांगकंग आइसलैंड यूनाइटेड और हुंग हों जेडी जगुआर्स के बीच मिशन रोड़ क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। पाकिस्तान के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के बाद रिटायर का दबाव झेलने वाले 42 वर्षीय पाक क्रिकेटर ने अपनी शैली में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी नजर आए। उन्होंने पारी के अंतिम 2 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके द्वारा खेली गई 7 गेंदों में छह छक्के और 1 चौका मिला। मिस्बाह 37 गेंदों में 82 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। शोएब अख्तर ने इयान हिली को विराट कोहली मामले पर बयान के लिए आड़े हाथों लिया खराब शुरुआत के बाद मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में वापसी करने वाली भारतीय टीम के लिए प्रशंसा करने वालों की तादाद में इजाफा हो रहा है। विराट कोहली द्वारा अपनी टीम का पूर्ण विश्वास से नेतृत्व करने को लेकर तारीफें मिल रही है। कोहली के आक्रामक रवैये को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हिली ने कहा था कि कोहली के लिए उनके मन में सम्मान कम हो रहा है। इस बहस में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी कूद पड़े हैं। कोहली के पक्ष में शोएब ने ट्वीट करते हुए हिली को कहा कि यह तो 'बर्तन कड़ाही को काला' बताने वाली बात हो गई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने दिया स्टीव स्मिथ और डीआरएस को लेकर बयान स्टीव वॉ ने दिल्ली में हुए रॉयल स्टैग बैरेल सेलेक्ट परफेक्ट स्ट्रोक्स इवेंट के दौरान कहा," ये एक शर्म की बात है कि हम सिर्फ एक घटना के कारण टेस्ट मैच की चर्चा कर रहे हैं। ये एक शानदार टेस्ट मैच था। स्मिथ वाली घटना में एक चीज़ अच्छी हुई कि अंपायरों ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई। अब स्मिथ को इस घटना के बाद एक सबक मिल गया होगा। हालांकि मुझे लगता है कि स्मिथ ने ऐसा जानबूझकर नहीं किया था और ये सब कुछ बहुत तेज़ी से हुआ।" ‘दोगुना लगान’ के लिए रणवीर सिंह ने स्विटरजलैंड में बर्फ पर क्रिकेट खेला अगर आप अभिनेता रणवीर सिंह का ये वीडियों देखेंगे तो यही कहेंगे कि क्या प्लेयर है ? रणवीर इस वक्त स्विटजरलैंड में हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीर और वीडियो शेयर की है। इनमें से एक वीडियों में रणवीर स्विटजरलैंड के सेंट मॉर्टि्ज में स्नो क्लैड पिच पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 4 मार्च का है। इस वीडियो को फेसबुक पर 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 65, 000 से ज्यादा रिएक्शन आ चुके हैं। हमेशा विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक बने रहना चाहता था : विराट कोहली विराट ने कहा, 'मैं हमेशा विश्व के शीर्ष क्रिकेटरों में से बने रहना चाहता हूं। इसलिए मैंने समझा कि खेल के तीनों प्रारूपों में कैसे शानदार फॉर्म बरक़रार रखा जा सके। तीनों प्रारूपों में बदलाव का दौर जरुरी है और देश को आगे ले जाना है।' ‘आईपीएल 2017 आयोजित नहीं होने पर बीसीसीआई दिवालिया हो सकता है’ क्रिकबज से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया "अगर वे आईपीएल को छूते हैं, तो यह बड़ी आपदा होगी। तर्कों के आधार पर यदि इन्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 आयोजित नहीं हुआ, तो बीसीसीआई को 2500 करोड़ रूपये का नुकसान होगा और दिवालिया हो जाएगा।" विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई पुरस्कारों में मिला बड़ा सम्मान, विजेताओं की पूरी सूची जारी विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को अपने घर में बड़े सम्मान से नवाजा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें पोली उमरीगर और दिलीप सरदेसाई पुरस्कारों से सम्मानित किया। इन पुरस्कारों में उनके अलावा कई लीजेंड्स और घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया। INDvAUS : एमएस धोनी कर रहे हैं तीसरे टेस्ट के लिए पिच तैयार! 2017 विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने के बाद झारखंड की टीम अपने गृहनगर रांची पहुंची और बिना देरी किए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (जेएससीए स्टेडियम) का दौरा किया। धोनी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले रांची की पिच की तैयारियों का निरीक्षण किया। एमएस धोनी को पिच क्यूरेटर के साथ चर्चा करते हुए देखा गया। आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर को 2017 महिला विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला दिवस के मौके पर बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया। महिला विश्व कप 24 जून 2017 से इंग्लैंड एंड वेल्स में 8 देशों के बीच खेला जाएगा। 21 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 5 विभिन्न स्थानों पर कुल 28 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। NZvSA : विलियमसन के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड का दक्षिण अफ्रीका को दमदार जवाब न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को कप्तान केन विलियमसन (78*) के अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी लंच के कुछ देर के बाद 308 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 55 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं। विलियमसन के साथ नाईटवाचमैन जीतन पटेल 9 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। न्यूजीलैंड की टीम फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 131 रन पीछे है, जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं। गॉल टेस्ट में पहली पारी के आधार पर श्रीलंका को बांग्लादेश पर विशाल बढ़त श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रहे गॉल टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 312 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका के पहली पारी में बनाए 494 रन से वे 182 रन पीछे रह गए। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 85 रनों की पारी खेली, वहीँ श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा और रंगना हैराथ ने 3-3 विकेट चटकाए।