3. एबी डीविलयर्स (दक्षिण अफ्रीका)
18 जनवरी 2015 को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में एबी डिविलयर्स ने 44 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में डीविलयर्स ने 16 छक्के जड़े थे। मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 439 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 291 रन बनाने में सफल हो पाई थी।
4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
क्रिस गेल को सभी यूनिवर्स बॉस के नाम से जानते हैं। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जो गेल की तरह आसानी से छक्के मार लेता हो। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में 24 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए गेल ने 16 छक्के लगाए थे। उस मैच में गेल ने 147 गेंदों पर 215 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 373 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 289 रनों पर ढेर हो गई थी।
5. शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन इस सूची में आखरी स्थान पर हैं। वॉटसन ने वर्ल्ड कप 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 96 गेंदों पर 185 रनों की आतिशी पारी खेली थी। अपनी इस पारी में वॉटसन ने 15 छक्के जड़े थे। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया टीम ने वॉटसन की इस पारी की बदौलत 26 ओवर में ही हासिल कर लिया था।