शानदार शॉट, बेहतरीन फ़ील्डिंग, धाकड़ गेंदबाज़ी और सांस रोक देने वाले मुक़ाबले, ये सब आईपीएल को रोमांचक बनाते हैं। क़रीब 3 घंटे का मुक़ाबला दर्शकों के बीच समां बांध देता है। दर्शकों का शोर इस टूर्नामेंट को और भी ख़ास बनाता है।
अगर आईपीएल को दुनिया का सबसे मनोरंजक क्रिकेट लीग कहा जाए तो ज़रा भी ग़लत नहीं होगा। ये टूर्नामेंट अब एक दशक पुराना हो चुका है और इसमें कुल 13 टीम शामिल हो चुकी है। इन टीम में से सिर्फ़ राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने ही ख़िताब जीता है।
हम यहां आईपीएल इतिहास की टॉप 5 टीमों के बारे में बता रहे हैं। टीम की रैंकिंग प्लेऑफ़ में पहुंचने की संख्या के आधार पर की जा रही है।
#5 राजस्थान रॉयल्स – 3 प्लेऑफ़
5वें स्थान के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुक़ाबला था, लेकिन रॉयल्स ने बाज़ी मार ली। राजस्थान टीम की कप्तानी शेन वॉर्न, राहुल द्रविड़ और स्टीवन स्मिथ जैसे शानदार खिलाड़ियों ने की है। यही वजह है कि ये टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ है.
राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 का पहला आईपीएल ख़िताब जीता था और साल 2013, 2015 2018 में प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी। हर आईपीएल सीज़न में इस टीम को कमतर आंका गया है लेकिन रॉयल्स ने सबको ग़लत साबित कर दिया।
सबसे बेहlरीन प्रदर्शन: चैंपियन (2008)