Cricket Records 2019: 8 बड़े रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने इस साल अपने नाम किए 

Gunjan
विराट कोहली
विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड

विराट कोहली

4. टेस्ट में 250 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए कोहली ने इस साल कप्तान के तौर नाबाद 254 रन बनाए थे। विराट टेस्ट की एक पारी में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले कप्तान बने। इसके अलावा टेस्ट एक कप्तान के तौर पर कोहली का 50वां मैच था। 50वें टेस्ट मुकाबले में दोहरा शतक लगाने वाले कोहली दुनिया के दूसरे कप्तान बने थे। इससे पहले ये कमाल न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (274) ने 2013 में किया था।

5. सात दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली ने पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का सातवां दोहरा शतक लगाया था। इसी दोहरे शतक को मिलाकर कोहली के नाम टेस्ट में कुल 7 शतक हो गए थे। भारत की ओर से अब तक किसी भी बल्लेबाज ने सात दोहरे शतक नहीं लगाए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के नाम था। इन दोनों बल्लेबाजों के नाम टेस्ट में 6-6 दोहरे शतक थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma