आईपीएल के इतिहास पर नज़र डालते हुए आज बारी है इस टूर्नामेंट के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के संक्षिप्त विवरण की। इसी कड़ी में एक नज़र इनके आंकड़ो पर।
#1 महेंद्र सिंह धोनी - 143 मैच
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे सुपरजाइंट की अब तक 143 मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने चेन्नई की कप्तानी लगातार 8 सीज़न और पुणे वॉरियर्स इंडिया की कमान एक सीज़न के लिए संभाली है। धोनी की कप्तानी में उनकी टीमों ने 143 में से 83 मैच जीते हैं तो 59 में हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह धोनी का जीत प्रतिशत 58.45 निकल कर आता है, इस सीज़न हम फिर से धोनी को कप्तान के रूप में देख सकेंगे। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: ऋषभ पंत को टॉप 3 में मौका देने से ज्यादा फायदा मिलेगा-गौतम गंभीर
#2 गौतम गंभीर - 123 मैच
गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए 123 मैचों में कप्तानी की है। गौतम गंभीर को 2010 के आईपीएल सीज़न 3 में कप्तान नियुक्त किया गया था। अगले सीज़न में उन्होंने कोलकाता की कमान संभाली। उनके नेतृत्व में टीम को 70 मैच में जीत मिली है तो 52 में मुंह की खानी पड़ी है और 1 मैच टाई रहा है।
#3 विराट कोहली - 82 मैच
आईपीएल के चौथे सीज़न में डेनियल विटोरी के बाद विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सौंपी गई। उन्होंने आरसीबी के लिये 82 मैच में कप्तानी की है जिनमें उन्हें 38 में जीत हासिल हुई है तो 39 में शिकस्त मिली है। इसके अलावा 2 मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। उनका जीत प्रतिशत 49.36 रहा है।
#4 रोहित शर्मा - 75 मैच
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। रिकी पॉन्टिंग को कप्तानी से विश्राम देने के बाद उन्हें कुछ मैचों के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी दी गई , उन्होंने इस का भरपूर फायदा उठाते हुए मुंबई को आईपीएल का खिताब जिताया। उन्होंने मुंबई की 75 मैचों में कप्तानी करते हुए 45 में जीत हासिल की है, 29 मैच उन्हें गंवाने पड़े हैं तो 1 मुक़ाबसा टाई रहा है। वो मुंबई को 2013 ,2015 और 2016 में तीन खिताब जिता चुके हैं।
#5 एडम गिलक्रिस्ट - 74 मैच
एडम गिलक्रिस्ट ने 6 सीज़न में डेक्कन चार्जर्स और किंग्स XI पंजाब की कप्तानी की है। उन्हें 74 मैच में कप्तानी करते हुए 35 में जीत , तो 39 में हार नसीब हुई है। उनका जीत प्रतिशत 47.29 निकल कर आता है।