भारत के युवा खिलाड़ी और आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने खुद की सफलता का श्रेय अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को दिया है। अभिषेक शर्मा ने कहा है कि युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग करने की वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ।
अभिषेक शर्मा की अगर बात करें तो वो एक बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज होने के अलावा जबरदस्त फील्डर भी हैं। दिसंबर 2016 में उन्होंने यूथ एशिया कप में टीम की कप्तानी की थी। वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसके अलावा 2018 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी वो अहम हिस्सा थे।
अभिषेक शर्मा से प्रभावित होकर दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें 2018 के ऑक्शन के दौरान 55 लाख की रकम में खरीदा था। उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में आरसीबी के खिलाफ 19 गेंद पर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके बाद वो अगले सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा बने।
युवराज सिंह की वजह से मेरे अंदर काफी कॉन्फिडेंस आया - अभिषेक शर्मा
क्रिकट्रैकर के साथ खास बातचीत में अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से उनके खेल में काफी सुधार हुआ। अभिषेक शर्मा ने कहा,
युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग करने की वजह से मेरी बल्लेबाजी और मेरे सोचने के तरीके में काफी सुधार हुआ। वो तीन से चार महीने मेरे सबसे यादगार दिनों में से एक हैं और उस ट्रेनिंग सेशन की वजह से मेरे अंदर काफी बदलाव आया। उसके बाद मेरा कॉन्फिडेंस और बढ़ गया। क्योंकि युवराज सिंह के साथ मैंने अपनी स्किल पर काम किया और अपनी कमियों को सुधारा। युवराज एक लीजेंडरी क्रिकेटर हैं और जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब वो मेरे आइडल थे।