World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ इंजरी का शिकार

South Africa Cricket Australia ODI
South Africa Cricket Australia ODI

ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज ट्रैविस हेड इस मेगा टूर्नामेंट से पहले इंजरी का शिकार हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया और इसी वजह से अब उनका वर्ल्ड कप में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।

Ad

ट्रैविस हेड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 11 गेंद पर 17 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जे की गेंद सीधा उनके हाथ पर जाकर लगी और इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसका मतलब ये है कि उनकी चोट ज्यादा गहरी है।

ट्रैविस हेड की इंजरी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा अपडेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयु मैकडोनाल्ड ने ट्रैविस हेड की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

ये तो कंफर्म है कि उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है लेकिन इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा इसको लेकर अभी पता नहीं चल पाया है। उनका अभी और स्कैन होगा। वर्ल्ड कप को देखते हुए हमें उम्मीद है कि उनकी इंजरी बहुत ज्यादा गहरी ना हो। मैं मेडिकल का शख्स नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अंगुलियों के ऊपर ज्वॉइंट के आस-पास चोट लगी है।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे वनडे मैच में 164 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 416 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लगे। सबसे पहले उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद उनके अहम खिलाड़ी ट्रैविस हेड भी इंजरी का शिकार हो गए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications