India vs Australia Day 2 first session: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन का पहला सत्र काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, क्योंकि उसने तीन विकेट गंवाने के बावजूद बढ़त हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली है। दूसरे दिन के पहले सत्र के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 59 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त 11 रन की हो गई है। ट्रेविस हेड अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं। वहीं मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक जड़ा लेकिन फिर वह आउट हो गए।
जसप्रीत बुमराह ने दिलाई दो बड़ी सफलताएं
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत दूसरे दिन खराब रही और कल अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ओपनर नाथन मैक्स्वीनी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और जसप्रीत बुमराह ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। मैक्स्वीनी ने 109 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में 100 रन पूरे किए लेकिन फिर उन्हें बड़ा झटका लगा और स्टीव स्मिथ सस्ते में पवेलियन चलते बने। स्मिथ ने बुमराह की लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने का प्रयास किया लेकिन उनके बल्ले का किनारा लगा और विकेट के पीछे पंत ने उनका कैच लपक लिया। इस तरह स्मिथ सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने।
मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने बढ़ाई भारतीय गेंदबाजों की मुसीबत
भारत को आज शुरुआत में दो विकेट जल्दी मिल गए लेकिन इसके बाद एक छोर से जमे मार्नस लाबुशेन को ट्रेविस हेड का साथ मिला। हेड ने अपने आक्रामक अंदाज से रन बनाना शुरू किए और लाबुशेन भी मौका मिलने पर रन बटोर रहे थे। लाबुशेन ने 114 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 51वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा हासिल किया। लाबुशेन काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन फिर गली के एरिया से चौका बटोरने के प्रयास में आउट हो गए। उन्होंने 126 गेंदों में 64 रन की पारी खेली।
ट्रेविस हेड ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और उन्होंने 63 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा सीरीज में उनका लगातार दूसरा पचासा है। हेड 67 गेंदों में 53 और मिचेल मार्श 2 रन बनाकर नाबाद हैं।