ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) ओपनर ट्रैविस हेड (Travis Head) वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए स्क्वाड से जुड़ गए हैं। हेड को नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) के खिलाफ वापसी की उम्मीद है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है।
ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी।
ट्रैविस हेड ने अपनी रिकवरी प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा, 'कुछ दर्द आप सह लेते हैं, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हो।' हेड ने खुलासा किया कि वो नेट्स पर अच्छा महसूस कर रहे थे, लेकिन यह देखना होगा कि अगले दिन दर्द बढ़ेगा या नहीं।
हेड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले कहा, 'मैंने कल नेट्स पर अच्छा समय बिताया। मेरे ख्याल से प्रत्येक सत्र बेहतर होगा, लेकिन मुझे इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि छह सप्ताह का समय दिया गया है और सभी चीजें बेहतर होती दिख रही है। मगर देखना होगा कि अगले दिन मेरा हाल क्या होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे आगे देखना होगा कि चीजें ढंग से कर पा रहा हूं या नहीं। मगर मैं आशावादी हूं। हम देखेंगे कि क्या होता है। अगर इस गति से ठीक हुआ तो दिन-प्रतिदिन मुझे खेलने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिल सकता है।'
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने ध्यान दिलाया कि बोर्ड अपने खिलाड़ी हेड के साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। बेली ने कहा, 'हेड को चोट से ठीक होने में छह से आठ सप्ताह का समय लग सकता है। उनके लिए जोखिम उठाने का कोई फायदा नहीं है। अगर वो नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो बेहतर है। अगर नहीं होते हैं तो उनके खेलने का इंतजार आगे किया जाएगा।'
याद हो कि ट्रैविस हेड को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। चौथे वनडे में गेराल्ड कोएट्जी की शॉर्ट लेंथ गेंद पर वो घायल हुए थे। अब देखना होगा कि नीदरलैंड्स के खिलाफ वो खेल पाने में सक्षम होते हैं या नहीं।