ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट मुकाबले में अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रैविस हेड ने कहा है कि उन्हें टीम मैनेजमेंट की तरफ से पूरी क्लैरिटी मिली थी कि क्या करना है।
ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच की पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 148 गेंद पर 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 152 रनों की जबरदस्त पारी खेली। ट्रैविस हेड की पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने ये रन तेजी से बनाए। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त लेने में कामयाब रही। इसके अलावा दूसरी पारी में भी ट्रैविस हेड ने अपना अहम योगदान दिया और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अपनी धुआंधार पारी को लेकर ट्रैविस हेड का बयान
इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में हराने के बाद ट्रैविस ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
पैट कमिंस और जस्टिन लैंगर ने बेहतरीन तरीके से मुझे क्लैरिटी दी थी। उन्होंने मुझे मेरे रोल के बारे में अच्छी तरह से समझा दिया था। डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन के पार्टनरशिप की वजह से मुझे सेट होने का मौका मिल गया। बैटिंग के लिए ये मुश्किल विकेट था लेकिन मैंने खुद को मिले मौके का फायदा उठाया। मैं अपनी इस पारी का पूरा लुत्फ उठाउंगा।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 9 विकेटों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 20 रनों का लक्ष्य रखा जिसे उन्होंने 5.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।