Champions Trophy 2025 IND vs AUS Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज यानी 4 मार्च को खेला जाना है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होगी। भारत ने ग्रुप ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर अपने सभी मैच जीते। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि उसने अपने दो मैच में इंग्लैंड और अफगानिस्तान को धूल चटाई थी। ऐसे में दोनों ही टीमों का हालिया प्रदर्शन अच्छा है और इनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल को देखने के लिए फैंस में भी काफी उत्साह है, क्योंकि इनके बीच कड़ा मुकाबला होता है और रोमांच की भी हदें पार हो जाती हैं।
ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इनमें से कुछ सेमीफाइनल में भी धमाल मचा सकते हैं। ऐसे में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत सकते हैं।
3. वरुण चक्रवर्ती
दुबई में अब तक स्पिनरों का बोलबाला रहा है और टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर इस बात को पूरी तरह सही भी साबित कर दिया। वरुण को हर्षित राणा की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाया गया था और यह फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। ऐसे में यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कहर बरपा सकता है। अगर वरुण की मिस्ट्री गेंदों में कंगारू बल्लेबाज उलझ गए तो फिर यह गेंदबाज लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत सकता है।
2. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक उम्मीद के मुताबिक नहीं चला है लेकिन उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। रोहित के पसंदीदा विरोधी टीमों में एक ऑस्ट्रेलिया भी है। दुबई में नई गेंद के सामने बल्लेबाजी करना आसान है और इसका फायदा हिटमैन को मिल सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका वनडे रिकॉर्ड भी शानदार है। रोहित ने कंगारू टीम के खिलाफ 45 पारियों में 58.02 की बेहतरीन औसत से 2379 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा लय में नजर आए तो फिर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
1. ट्रेविस हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच तय होते ही जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि हेड ने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम की नाक में दम रखा है। 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल और वर्ल्ड कप फाइनल में इस धाकड़ बल्लेबाज ने बेहतरीन शतक जड़े थे। एक बार फिर हेड पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने का दारोमदार होगा और अगर उनका बल्ला चल गया तो फिर वह आसानी से प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत सकते हैं।