ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) को वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले ही एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज ट्रैविस हेड इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसकी वजह से अब वो वर्ल्ड कप के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे। कंगारू टीम के हेड कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड ने ये जानकारी दी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान ट्रैविस हेड के हाथ में चोट लग गई थी। ट्रैविस हेड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 11 गेंद पर 17 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जे की गेंद सीधा उनके हाथ पर जाकर लगी थी और इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद खबर आई कि उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।
अब ट्रैविस हेड साउथ अफ्रीका से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि कंगारू टीम भारत के लिए रवाना हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और उसके बाद वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ट्रैविस हेड की इंजरी को लेकर दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ट्रैविस हेड की इंजरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,
अच्छी खबर ये है कि ट्रैविस हेड को सर्जरी नहीं करानी पड़ेगी। बाद में जो स्कैन कराया गया उसमें पता चला है कि उनके ज्वॉइंट में फ्रैक्चर हुआ है। अब इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो वर्ल्ड कप के पहले हाफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। फाइनल-15 को लेकर हमें अब ये फैसला लेना होगा। मैं आपको अभी एकदम सटीक जानकारी नहीं दे सकता हूं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वो सीरीज भी हार गए हैं।