SRH के खिलाड़ी ने थामा इस टीम का हाथ, नए सीजन में महज खेल पाएंगे इतने मैच

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड (Photo Credit - IPLT20.COM)
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड (Photo Credit - IPLT20.COM)

Travis Head New Deal in BBL 14: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। जिसके लिए इन दिनों आईपीएल की टीमें अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स को तय करने में जुटी है। इसी बीच आईपीएल के एक खूंखार बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग-बैश लीग के लिए नया करार मिला है। जी हां.... ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड का आईपीएल की उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने तो रिटेन खिलाड़ियों में उनका नाम फाइनल नहीं किया है। लेकिन दूसरी तरफ ट्रेविस हेड को बिग-बैश लीग 2024-25 के लिए उनकी पुरानी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स ने नया करार किया है। इस खतरनाक बल्लेबाज के साथ एडिलेड की टीम ने 1 साल के लिए और कॉन्ट्रेक्ट किया है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा समय के नंबर-1 बल्लेबाज ट्रेविस हेड बिग-बैश लीग 2023-24 के लिए उपलब्ध नहीं रह सके थे। अब इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के नेशनल टीम के बिजी शेड्यूल के चलते इस BBL -14 में भी उपलब्ध रहने को लेकर संस्पेंस बना हुआ है। लेकिन इसके बावजूद एडिलेड ने उन्हें अपने साथ जोड़ दिया है।

ट्रेविस हेड की वापसी से मजबूत होगी एडिलेड स्ट्राइकर्स की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया को अगले महीनें से भारत के खिलाफ 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज खेलली है। इसमें ट्रेविस हेड टीम के अहम खिलाड़ी होंगे। ऐसे में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम के इस सीरीज के खत्म होने के बाद सिर्फ 3 मैच बचेंगे। जिसमें हेड टीम एडिलेड की टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इस स्टार खिलाड़ी के टीम से जुड़ने के बाद टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है, जिसमें पहले से ही एलेक्स कैरी, ओली पोप, क्रिस लिन और मैथ्यू शॉर्ट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम से जुड़ने को लेकर हेड ने कहा,

"मैं स्ट्राइकर्स के साथ एक और साल के लिए कॉन्ट्रेक्ट करने को लेकर उत्साहित हूं और अपने नए कोच टिम पेन के नेतृत्व में टीम में वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।मुझे हर मौके पर ब्लू खेलना पसंद है और पिछली गर्मियों में फाइनल तक के अपने शानदार प्रदर्शन के बाद साथी खिलाड़ियों को एक कदम और आगे ले जाने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications