IPL मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे दो धाकड़ खिलाड़ी! रिटेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट

IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty
ध्रुव जुरेल भी बन सकते हैं ऑक्शन का हिस्सा

KL Rahul and Dhruve Jurel Could Go In IPL Auction : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल आगामी मेगा ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं। इन्हें रिटेन किए जाने की संभावना कम है। सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। रिटेंशन और आरटीएम को मिलाकर हर एक फ्रेंचाइजी अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। जिसमें पांच कैप्ड खिलाड़ी या ज्यादा से ज्यादा दो अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे।

Ad

केएल राहुल की अगर बात करें तो पिछले दो सीजन से वो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में केएल राहुल इस बार ऑक्शन में जाना चाहते हैं। जबकि राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल ध्रुव जुरेल भी रिटेन होने की बजाय ऑक्शन का हिस्सा बनना चाहते हैं। हालांकि उनको अभी भी मनाने की कोशिश की जा रही है।

केएल राहुल बन सकते हैं ऑक्शन का हिस्सा - रिपोर्ट

आईएनएस की खबर के मुताबिक केएल राहुल खुद ऑक्शन में जाना चाहते हैं। एक सोर्स ने एजेंसी से बताया,

केएल राहुल को लेकर काफी बातचीत चल रही है कि वो वास्तव में मेगा ऑक्शन में जाना चाहते हैं और शायद लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें रिटेन ना करे। अगर अलग-अलग बातचीत के हिसाब से नतीजा निकाला जाए कि किसे रिटेन किया जाएगा और किस प्राइस में रिटेंशन होगा तो फिर अगर केएल राहुल ऑक्शन में जाते हैं तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

आईएनएस के ही मुताबिक ध्रुव जुरेल भी रिटेन होने की बजाय ऑक्शन में जाना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक जुरेल नहीं चाहते हैं कि राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिटेन करे। हालांकि कहा जा रहा है कि राजस्थान टीम के एक अधिकारी को बेंगलुरू में देखा गया है, जहां पर जुरेल टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं। इससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि ध्रुव जुरेल को मनाने की कोशिश की जा रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications