ट्रेंट बोल्ट ने बल्लेबाजी में किया कमाल, MI की फ्रेंचाइजी को एलिमिनेटर में दिलाई रोमांचक जीत

MLC 2025, San Francisco Unicorns vs MI New York, Trent Boult
मैच जिताने के बाद ट्रेंट बोल्ट (Photo Credit: X/@MINYCricket)

San Francisco Unicorns vs MI New York, Eliminator MLC 2025: डलास में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2025 के एलिमिनेटर मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को आखिरी ओवर में 2 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में अपना स्थान पक्का कर लिया। पहले खेलते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 19.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 131 रन बनाए, जिसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने 19.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। एमआई की फ्रेंचाइजी की जीत के हीरो ट्रेंट बोल्ट रहे, जिन्होंने पहले गेंदबाजी में कमाल किया और फिर बल्लेबाजी में नाबाद रहकर अपनी टीम को मंजिल तक पहुंचाया।

Ad

जेवियर बार्टलेट की तूफानी पारी से सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही और पावरप्ले में ही 5 विकेट गिरने से टीम का हाल खराब हो गया। इस दौरान ये सभी सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हुए। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट के बल्ले से 6 रन आए, वहीं टिम साइफर्ट ने 1 रन का योगदान दिया। जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। इन सबके बीच कूपर कोनोली ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 19 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए।

42 के स्कोर तक 6 विकेट गिरने से टीम के लिए 100 का स्कोर भी संभव नहीं लग रहा था लेकिन लोअर ऑर्डर से जेवियर बार्टलेट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। बार्टलेट ने 24 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 44 रन बनाए। वहीं ब्रॉडी काउच ने भी 19 रन का योगदान दिया। एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से रुशील उगरकर को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। वहीं ट्रेंट बोल्ट और एन केंजिगे के खाते में दो-दो विकेट आए।

ट्रेंट बोल्ट बने MI न्यूयॉर्क की जीत के नायक

लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई न्यूयॉर्क को ठोस शुरुआत मिली और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 37 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद सातवें ओवर में क्विंटन डी कॉक (33) और कप्तान निकोलस पूरन (1) आउट हो गए। मोनांक पटेल भी 33 रन बनाकर चलते बने। वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 18 रन बनाए। लगातार विकेट गिरने से टीम का स्कोर 108/8 हो गया और लगा कि अब जीत का मौका हाथ से निकल जाएगा लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने 13 गेंदों में दो छक्के की मदद से 22 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को क्वालीफायर 2 में पहुंचा दिया, जहां उसका सामना टेक्सास सुपर किंग्स से होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications