न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने टीम की तरफ से इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई है। ट्रेंट बोल्ट के मुताबिक वो वर्ल्ड कप में खेलने के लिए काफी बेसब्र हैं लेकिन इस वक्त उनका पूरा फोकस केवल आईपीएल पर है और इसके बाद देखा जाएगा कि क्या संभावनाएं बनती हैं।
दरअसल ट्रेंट बोल्ट ने पिछले साल खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किये जाने की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया था। बोल्ट ने कहा था कि वह अपनी फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और दुनिया भर की डोमेस्टिक लीग्स में भी खेलना चाहते हैं। हालांकि इसके बावजूद जब जरूरत पड़ेगी तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ट्रेंट बोल्ट अब दुनिया भर की टी20 लीग्स में ही खेलते हैं लेकिन उन्होंने कीवी टीम के लिए वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की है।
मैं वर्ल्ड कप में निश्चित तौर पर खेलना चाहता हूं - ट्रेंट बोल्ट
स्पोर्टस्टार की खबर के मुताबिक ट्रेंट बोल्ट ने कहा "निश्चित तौर पर मैं वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बेताब हूं। इस कैलेंडर में ये सबसे बड़ा इवेंट है। इस वक्त मेरा फोकस पूरी तरह से आईपीएल पर है और अगर चीजें सही गईं तो मैं 100 प्रतिशत वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं।"
आपको बता दें कि ट्रेंट बोल्ट कई बार न्यूजीलैंड टीम के लिए वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले भी इसको लेकर उनका बयान आया था। उन्होंने कहा था "मेरे अंदर अभी भी ये इच्छा है कि मैं वापस आकर न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलूं। वर्ल्ड कप आने वाला है और मैं ये ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब हूं। कई सालों से हम काफी करीब आकर हार जा रहे हैं। इसी वजह से अभी काम अधूरा है और हम इस बार जरूर जीत हासिल करना चाहेंगे। अभी भी मेरे अंदर कई सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इच्छा है।"