ट्रेंट बोल्ट ने फ्रीलांस क्रिकेटर बनने के गिनाए फायदे...कही ये बड़ी बात

Nitesh
ट्रेंट बोल्ट अब न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेलते हैं
ट्रेंट बोल्ट अब न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेलते हैं

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने फ्रीलांस क्रिकेटर बनने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने के बाद अब वो ये सेलेक्ट कर सकते हैं कि उन्हें कहां पर खेलना है और कहां पर नहीं खेलना है। बोल्ट के मुताबिक उनके इस फैसले की वजह से अब वो अपनी फैमिली के साथ ज्यादा वक्त बिता पा रहे हैं। पहले ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं हो पा रहा था।

दरअसल ट्रेंट बोल्ट ने पिछले साल खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किये जाने की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया था। बोल्ट ने कहा था कि वह अपनी फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और दुनिया भर की डोमेस्टिक लीग्स में भी खेलना चाहते हैं। हालांकि इसके बावजूद जब जरूरत पड़ेगी तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मैदान के बाहर भी क्रिकेटर्स का जीवन होता है - ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट अब दुनिया भर की टी20 लीग्स में ही खेलते हैं। उन्होंने फ्रीलांस क्रिकेटर बनने के कई फायदे गिनाए। बोल्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा "मैंने हमेशा ही हर एक फॉर्मेट का लुत्फ उठाया है। निश्चित तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काफी ज्यादा हो रही है और लीग्स का भी आयोजन हो रहा है। हर किसी के साथ ये स्वभाविक होता है और वो अपने जीवन के हर एक फेज के साथ आगे बढ़ता जाता है। मैदान के बाहर भी क्रिकेटर्स का जीवन होता है, जैसे शादी और बच्चे। हालात बदल गए हैं। मेरे तीन छोटे बच्चे हैं जिन्हें मैं ज्यादा देख नहीं पाता था। अब मैं अपने हिसाब से तय कर सकता हूं कि कब उनके साथ रहना है।"

आपको बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड के चीफ सिलेक्टर गाविन लार्सन ने कहा था कि बोल्ट की वापसी के लिए दरवाजे काफी हद तक खुले हुए हैं।

Quick Links