भारतीय स्पिनर ने 6 विकेट लेकर अफगानिस्तान को 200 के अंदर समेटा, ओपनर ने शतक लगाकर दिलाई जीत 

Photo Courtesy : Arnab Guha Twitter
Photo Courtesy : Arnab Guha Twitter

दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 टीमों के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान (IND-U19 vs AFG-U19) को 80 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान टीम अपने सभी विकेट खोकर 48.2 ओवर में सिर्फ 198 का स्कोर बनाया, जवाब में लक्ष्य को भारत ने 36.4 ओवर में ही 202/4 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसका फैसला पहले ही ओवर में सही साबित हुआ। अफगानिस्तान को पारी की तीसरी ही गेंद पर झटका लगा और ओपनर वफ़ीउल्लाह तराखिल खाता खोले बिना ही आउट हो गए। दूसरे ओपनर हसन ईसाखिल ने 54 रन बनाये और आउट होने से पहले जमशीद जादरान के साथ मिलकर स्कोर को 85 तक पहुँचाया। जादरान ने 26 रन बनाये और 93 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

यहाँ से तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरे, जिससे स्कोर 95/6 हो गया। सोहैल खान ने कप्तान नसीर खान मारूफखिल के मिलकर सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 174 तक ले गए। नसीर ने 25 रन बनाये और 44वें ओवर में आउट हुए। सोहैल ने 71 रनों की पारी खेली और आखिरी विकेट के रूप में 49वें ओवर में पवेलियन लौटे। भारत की तरफ से सौम्य पांडे ने घातक गेंदबाजी की और छह विकेट चटकाए।

आदर्श सिंह ने खेली जबरदस्त शतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका 39 के स्कोर पर लगा और ओपनर अर्शिन कुलकर्णी 20 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुए। हालाँकि, इसके बाद अरावली अवनीश (7), सचिन दास (2) और कप्तान उदय सहारन (1) के रूप में तीन बड़े झटके लगे, जिससे स्कोर 72/4 हो गया। हालाँकि, ओपनिंग करने आये आदर्श सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और मुशीर खान (39*) के साथ मिलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। आदर्श ने 107 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से अल्लाह ग़ज़नफ़र ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now