दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 टीमों के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 47 रनों के अंतर से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 39 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 30.4 ओवर ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और अफगानिस्तान को पहला झटका छठे ओवर में लगा। ओपनर वफ़ीउल्लाह तराखिल 28 गेंदों में 17 रन बनाकर 31 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। दूसरे ओपनर हसन ईसाखिल ने 21 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली और जमशीद जादरान के साथ मिलकर स्कोर को 60 तक ले गए। सोहैल खान 4 और कप्तान नुमान शाह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। जमशीद भी 53 गेंदों में 33 रन बनाकर 119 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। बीच के ओवरों में विकेटों का सिलसिला जारी रहा लेकिन रहीमुल्लाह ज़ुर्माती 84 गेंदों में 47 रन बनाकर स्कोर को 150 के पार ले गए। फ़रीदून दाऊदज़ई और अल्लाह ग़ज़नफ़र ने भी 10-10 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्टिन खुमालो ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बढ़िया रही और ओपनिंग बल्लेबाजों ने 51 रन जोड़े। ओपनर स्टीव स्टोक ने 20 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। यहाँ से विकेटों का पतन शुरू हुआ और 21वें ओवर में स्कोर 97/6 हो गया। कप्तान डेविड टीगर सिर्फ 8 रन बना पाए। रोमाशान पिल्ले ने 14 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम से रिले नॉर्टन ने 17 रनों की पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा। कोई भी बल्लेबाज अफगानी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया, जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। अफगानिस्तान की तरफ से अल्लाह ग़ज़नफ़र और अरब गुल ने चार-चार विकेट हासिल किये।